हरियाणा के इस जिले में लगाया जाएगा नया ऑक्सीजन प्लांट, रोजाना डेढ़ टन उत्पादन होगा

punjabkesari.in Thursday, May 06, 2021 - 07:23 PM (IST)

चंडीगढ़ (धरणी): हरियाणा के नूंह जिला में पीएम केयर्स फंड से एक नया ऑक्सीजन प्लांट लगाया जाएगा, इसकी मंजूरी दे दी गई है और जल्द ही ऑक्सीजन का उत्पादन भी शुरू हो जाएगा। इस प्लांट से हर रोज लगभग डेढ़ टन ऑक्सीजन का उत्पादन होगा।

इस बारे नूंह के जिला उपायुक्त धीरेंद्र खड्गटा ने बताया कि पूरे भारत में पीएम केयर्स फंड से 551 ऑक्सीजन प्लांट लगाने का फैसला किया गया है, जिनमें से एक प्लांट नूंह जिले में लगाया जाएगा। उन्होंने बताया कि इसके लिए आज भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के परियोजना निदेशक सुरेश कुमार के नेतृत्व में एक टीम ने अलाफिया अस्पताल, मांडीखेड़ा में प्लांट के लिए जगह का निरीक्षण किया भी किया है। 

उन्होंने बताया कि इस प्लांट में जून मास के पहले सप्ताह से ऑक्सीजन उत्पादन शुरु हो जाएगा। उपायुक्त ने कहा कि इस प्लांट से नूंह जिले को प्रति दिन 1.50 टन ऑक्सीजन गैस उपलब्ध हो सकेगी, जो 100 मरीजों के इलाज के लिए पर्याप्त होगी।


(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।) 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

vinod kumar

Recommended News

Related News

static