Haryana Toll Rate Hike: हरियाणा में आज से महंगा हो गया सफर, इतने रूपए बढ़ाया गया टोल टैक्स
punjabkesari.in Tuesday, Apr 01, 2025 - 01:01 PM (IST)

हरियाणा डेस्क : आज एक अप्रैल से लोगों की जेब पर एक और बोझ पड़ गया है। सरकार ने टोल के रेट बढ़ा दिए है जिससे हलके से भारी वाहन चालकों पर बोझ बढ़ गया है। अब प्रदेश में हाईवे और एक्सप्रेसवे पर चलना आज से महंगा हो गया है। 1 अप्रैल से टोल टैक्स 5 से 25 रुपए तक बढ़ गया है।
बता दें कि गुरुग्राम, फरीदाबाद, हिसार समेत 12 जिलों में करीब 24 टोल हैं, जहां टोल के रेट बढ़ाए गए हैं। अधिकारियों का कहना है कि नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया (NHAI) की तरफ से हर साल ही 1 अप्रैल से रेटों में बढ़ौतरी होती है। वाहन चालकों को नए रेटों की जानकारी को लेकर कोई परेशानी न हो। इसलिए नई रेट सूची को टोल बूथों पर लगा दिया गया है। जिससे वह पूरी जानकारी लें सकें।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)