BJP leader Murder Case: गोहाना में BJP नेता की हत्या मामले में आया नया मोड़, चाचा ने किया बड़ा खुलासा
punjabkesari.in Sunday, Mar 30, 2025 - 10:59 AM (IST)

गोहाना (सुनील जिंदल) : गोहाना के गांव जवाहरा में बीजेपी के मुडलाना मंडल अध्यक्ष सुरेंद्र की 13 मार्च की शाम को गोलियां मारकर हत्या कर दी गई थी। हत्या के पीछे जमीनी विवाद बताया जा रहा था लेकिन अब मीडिया के सामने मृतक सुरेंद्र जवाहरा के चाचा सुल्तान ने कहा कि हत्या किसी जमीनी विवाद के चलते नहीं की गई थी बल्कि यह हत्या चुनावी रंजिश के चलते की थी।
उन्होंने कहा कि सुरेन्द्र ने सरपंच का चुनाव लड़ा था, मगर वह पचास वोटों से हार गए थे। चुनाव में रंजिश के चलते विजय सरपंच के पक्ष की तरफ से उसकी हत्या चुनाव में खड़ा होने के कारण हुई है। इस हत्या मामले में कई लोग शामिल है। गांव में उनको अब जान का खतरा है। अभी तक की पुलिस जांच से संतुष्ट नहीं है। उनको अब उम्मीद है कि मुख्यमंत्री इस मामले में उनको न्याय दिलाएंगे। सीएम सैनी ने उनको आश्वासन भी दिया है। बता दें कि देर शाम हरियाणा के सीएम नायब सिंह सैनी मृतक सुरेंद्र जवाहरा के पैतृक गांव जवाहरा में उनके परिजनों को सांत्वना देने उनके घर पहुंचे थे।
सुरेंद्र 14 मार्च शाम के समय अपनी गली में मौजूद था। इस दौरान गांव के ही मन्नू पुत्र जगदीश ने सुरेंद्र पर फायरिंग कर दी थी। एक गोली गाँव की गली में मारी और दूसरी गोली दुकान में मारी। करीबन 2 से 3 गोलियां चलाई गई थी। पहले यह बताया जा रहा है था कि मन्नू की बुआ की जमीन सुरेंद्र द्वारा खरीदी गई थी। जिसको लेकर वह रंजिश रखे हुए थे। सुरेंद्र ने 2021 में एक जमीन का सौदा करवाया था और खुद की जमीन का भी सौदा करवाया हुआ था। जमीन को लेकर दोनों पक्षों में आपसी रंजिश थी और कोर्ट में भी मामला चल रहा था।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)