कट्टे में लिपटा मिला नवजात बच्चा, जांच में जुटी पुलिस

punjabkesari.in Sunday, Jun 09, 2019 - 05:35 PM (IST)

गुड़गांवः नूंह के न्यू मेडिकल रोड पर सुबह के समय सैर पर निकलने वाले लोगों ने जब एक नवजात बच्चे को कट्टे में लिपटा हुआ देखा तो उनके पैरों तले से जमीन खिसक गई। जानकारी के अनुसार एक किन्नर भूरी द्वारा पुलिस को शिकायत दी गई कि सुबह एक नवजात बच्चा सड़क के पास पड़ा था।  घटना के 2 घंटे बाद पुलिस भूरी किन्नर के घर पहुंचकर बच्चे की जांच पड़ताल में जुट गई और मौके का मुआयना कर कर बच्चे को अपने साथ ले गई।
PunjabKesari
भूरी ने बताया कि सुबह इस रोड पर लोग सैर सपाटे के लिए आ जा रहे थे तभी एक व्यक्ति को बच्चे की रोने की आवाज सुनाई दी तो उसने देखा कि एक कट्टे में नवजात बच्चा लिपटा हुआ पड़ा है । अब यह जांच का विषय है कि यह बच्चा किसका है और किन कारणों के कारण इस बच्चे को इस तरीके से फेंका गया है ।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Isha

Related News

static