''जाको राखे सांईया, मार सके न कोय'' यह कहावत पीजीआई में साबित हुई...

punjabkesari.in Sunday, Jan 20, 2019 - 03:35 PM (IST)

रोहतक(दीपक भारद्वाज): जाको राखे सांईया मार सके न कोय की कहावत रोहतक में सच साबित हो गई, जब यहां लावारिस हालत में एक नवजात बच्ची पड़ी मिली, जबकि यह मौसम भी सर्दियों का चल रहा और शीतलहर चल रही है, उसके बावजूद भी बच्ची की सांसे चल रही थी।

दरअसल, रोहतक के पीजीआई के गेट नम्बर 2 के सामने नवजात बच्ची मिलने से परिसर में सनसनी फैल गई है। आने जाने वाले राहगीरों ने देखा तो तुरंत इसकी सूचना पीजीआई के सुरक्षा कर्मियों को दी गई, जिसके बाद सुरक्षा कर्मियों ने नवजात बच्ची को उठा कर पीजीआई में भर्ती करवाया।

PunjabKesari, newborn

लोगों ने बताया कि देखने से पता चलता है कि बच्ची का जन्म पीजीआई में ही हुआ है। राहगीर युद्धवीर दांगी ने बताया कि जब वो अपने साथी के साथ घूमने के लिए जा रहे थे, तब एक महिला ने उनसे कहा कि यहां एक नवजात बच्ची पड़ी है। वहां जाकर देखा तो नवजात बच्ची जिंदा थी, तुरन्त इसकी सूचना पीजीआई के सुरक्षा कर्मियों को दी गई, जिसके बाद बच्ची को पीजीआई में भर्ती करवाया गया, फिलहाल बच्ची स्वस्थ है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Shivam

Recommended News

Related News

static