नवविवाहिता ने संदिग्ध परिस्थितियों में की आत्महत्या

punjabkesari.in Wednesday, Jan 07, 2026 - 09:56 PM (IST)

गुड़गांव,(ब्यूरो): घाटा गांव में 19 वर्षीय नवविवाहिता द्वारा संदिग्ध परिस्थितियों में आत्महत्या करने का मामला सामने आया है। मृतका की पहचान उत्तर प्रदेश के बांदा जिले के कलेक्टर पुरवा गांव निवासी खुशबू के रूप में हुई है। पुलिस के अनुसार, शुरुआती जांच में घरेलू अनबन की बात सामने आ रही है।

गुरुग्राम की ताजा खबरों के लिए लिंक https://www.facebook.com/KesariGurugram पर क्लिक करें। 

 

परिजनों के मुताबिक, खुशबू की शादी मई 2025 में हुई थी। शादी के बाद वह अपने पति के साथ घाटा गांव में एक किराए के कमरे में रह रही थी। उसका पति गुरुग्राम की ही एक निजी कंपनी में कार्यरत है। मंगलवार को जब यह घटना हुई, तब महिला कमरे में अकेली थी और उसने फंदा लगाकर अपनी जान दे दी।  घटना की सूचना मृतका के पति ने ही पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस की प्रारंभिक पूछताछ में यह संकेत मिले हैं कि पिछले कुछ दिनों से खुशबू और उसके पति के बीच किसी बात को लेकर अनबन (विवाद) चल रही थी। आशंका जताई जा रही है कि इसी मानसिक तनाव के चलते उसने यह कदम उठाया।

 

सेक्टर-56 थाना पुलिस का कहना है कि अभी तक इस मामले में मृतका के मायके पक्ष या अन्य किसी सदस्य की ओर से कोई शिकायत प्राप्त नहीं हुई है। पुलिस के अनुसार, पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने और परिजनों के बयान दर्ज होने के बाद ही मौत के सही कारणों और आगे की कानूनी कार्रवाई पर फैसला लिया जाएगा।

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Pawan Kumar Sethi

Related News

static