Haryana: NHAI ने इन 2 National Highway के लिए एडवाईजरी की जारी, इस रास्ते पर जाने से बचे लोग
punjabkesari.in Tuesday, Jul 11, 2023 - 08:26 AM (IST)

डेस्क: उत्तर भारत में इस वक्त बारिश ने तबाही मचा रखी है। इस आसमानी आफत ने लोगों का जीवन अस्त-व्यस्त कर दिया है। प्रदेश के कई शहरों में बाढ़ जैसी स्थिति बनी हुई है, जिसको लेकर शासन व प्रशासन भी अलर्ट मोट में नजर आ रहा है।
पुरे हरियाणा में भीषण बारिश कहर मचाए हुए है। ऐसे में हरियाणा में भारी बारिश के होने के चलते आमजन की सुरक्षा की दृष्टिगत नैशनल हाईवे अथोर्टी ने एडवाईजरी जारी की हैं, जिसके अगले दो/तीन दिनो के लिये नैशनल हाईवे-44 व नैशनल हाईवे 152 पर लोगों को जाने से मना किया गया है। अंबाला उपायुक्त डॉ शालीन ने जिले में भारी बारिश के होने के चलते आमजन की सुरक्षा की दृष्टिगत एडवाईजरी की हैं। अम्बाला से लुधियाना नेशनल हाईवे-44 को इस समय प्रयोग में मत लाए, क्योंकि भारी बारिश के चलते अम्बाला से लुधियाना नेशनल हाईवे-44 प्रभावित हो रहा हैं। उन्होंने कहा कि लोगों की सुरक्षा की दृष्टिगत यह एडवाईजरी की गई हैं। उन्होनें लोगों से भी अपील की है कि वे अपने घरों में ही रहेें, बाहर न निकलें।