आईएमटी में ब्लास्ट मामला: एनआईए की टीम जांच करने पहुंची, सुरक्षा एजेंसी अलर्ट

punjabkesari.in Sunday, Aug 01, 2021 - 05:14 PM (IST)

रोहतक (दीपक भारद्वाज): रोहतक में खरावड़ गांव के पास स्थित आईएमटी क्षेत्र में हुए ब्लास्ट मामले में आज एनआईए की टीम जांच करने पहुंची। इस दौरान पुलिस के आला अधिकारी व एफएसएल की टीम भी मौके पर पहुंची। बता दें कि आईएमटी क्षेत्र में शनिवार सुबह अचानक एक ब्लास्ट हो गया था, जिसमें एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल व्यक्ति को रोहतक पीजीआई में भर्ती कराया गया है। 

PunjabKesari, haryana

दरअसल, खरावड़ गांव का रहने वाला राजकुमार अपने साथियों के साथ हर रोज सुबह सैर के लिए आईएमटी क्षेत्र में जाता था। शनिवार सुबह भी अपने साथियों के साथ वह घूमने के लिए पहुंचा और वहां लगे पानी के नल से जैसे ही पानी लेने के लिए जा रहा था, उसी दौरान उसे एक सफेद रंग की पॉलिथीन रखी दिखाई दी। उसने जैसे ही पॉलिथीन को उठाया उसमें ब्लास्ट हो गया, जिसके चलते राजकुमार गंभीर रूप से घायल हो गया। ब्लास्ट इतना जबरदस्त बताया जा रहा है कि जैसे ट्रक के टायर फट गए हों। इस घटना में राजकुमार के गाल का मांस निकल गया, जबकि उसके उल्टे हाथ की दो उंगलियां और एक अंगूठा भी हाथ से अलग हो गए हैं। 
 

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

vinod kumar

Recommended News

Related News

static