NIA की टीम ने की छापेमारी, 1करोड 20 लाख रुपये की नकली करंसी की बरामद

punjabkesari.in Thursday, May 30, 2019 - 12:28 PM (IST)

गुरुग्राम(मोहित कुमार): आज सुबह NIA की टीम ने सैक्टर-48 में छापमारी की । बता दें  छापोमारी में NIA की टीम ने 2 लोगों को हिरासत में लिया है। वहीं NIA की टॉीम ने आरोपियों के पास से 1 करोड 20 लाख  के  दो-दो हजार रुपये वाले नकली करंसी बरामद की  है। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर आगे की छानबीन शुरु कर दी है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

kamal

Related News

static