NIA की टीम ने कुख्यात गैंगस्टर सुरेंद्र और उसके रिश्तेदार के घर पर की छापेमारी, साले की एग्रीकल्चर प्रॉपर्टी को किया अटैच
punjabkesari.in Saturday, Mar 04, 2023 - 10:38 PM (IST)

नारनौल(भालेन्द्र): हरियाणा के नारनौल में एनआईए की टीम ने फिर से कुख्यात गैंगस्टर सुरेंद्र उर्फ चीकू और उसके रिश्तेदार के यहां नारनौल के सेक्टर 1 में छापेमारी की। इस दौरान टीम ने उसके साले की एग्रीकल्चर प्रॉपर्टी को अटैच कर दिया।
बता दें कि नारनौल में एनआईए की टीम तीन बार रेड कर चुकी है। गत 22 फरवरी को भी एनआईए की टीम ने गांव मोहनपुर व नारनौल के सेक्टर 1 कुख्यात गैंगस्टर सुरेंद्र उर्फ चीकू और उसके साले भूपेश के घर पर रेड की थी। इस दौरान टीम ने सुरेंद्र उर्फ चीकू के साले भूपेश को नोटिस दिया था। जबकि टीम सुरेंद्र को अपने साथ लेकर चली गई थी। 21 फरवरी को की गई रेड के बाद आज एनआईए की टीम नारनौल पहुंची। आज टीम के साथ एक बस में एनआईए के पुलिसकर्मी भी आए थे।
एनआईए की टीम सबसे पहले नारनौल के सेक्टर 1 में भूपेश के मकान पर पहुंची। जहां पर टीम ने भूपेश के मकान के बाहर प्रॉपर्टी अटैच का नोटिस लगाया। नोटिस लगाने के बाद टीम ने मकान के बाहर प्रॉपर्टी अटैच का एक बोर्ड भी लगा दिया। यह करवाई एनआईए के एसपी ध्रुमन एच निंबल द्वारा की गई है। जिसमें बताया गया है कि वह एनआईए के मुख्य जांच अधिकारी के तौर पर गत 26 अगस्त 2022 को भूपेश के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 120 बी के अलावा गैर कानूनी गतिविधियों की रोकथाम के एक्ट 17, 18 और 18 बी के तहत उक्त प्रॉपर्टी को एनआईए से अटैच करते हैं।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
Holy dip in Pushkar Sarovar: पुष्कर सरोवर में हजारों की तादाद में श्रद्धालुओं ने लगाई आस्था की डूबकी

सड़क से रहड़ी हटाने की कहने पर पुलिस अधिकारी को खानी पड़ी गालियां, युवती ने झूठे केस में फंसाने की धमकी

Recommended News

Nirjala Ekadashi: आज इस तरह की गई पूजा दिलाएगी जन्म-मरण के बंधन से मुक्ति, पढ़ें कथा

Nirjala Ekadashi: आज प्राप्त होगा साल भर की एकादशियों का पुण्य, पढ़ें पूरी जानकारी

Etawah News: जब पानी के बीचों-बीच फंसी रोजवेज बस में सवार यात्रियों की जान.....

घर में कभी नहीं होगी धन की कमी, बस ध्यान रखें वास्तु की ये बातें