निकिता को मिलेगा न्याय: गृहमंत्री अनिल विज ने गठित की एसआईटी, होगी त्वरित कार्रवाई

punjabkesari.in Tuesday, Oct 27, 2020 - 03:52 PM (IST)

चंडीगढ़/फरीदाबाद: हरियाणा के स्मार्ट सिटी फरीदाबाद का निकिता हत्याकांड नेशनल टीवी चैनलों पर आज का मुद्दा बन गया है। हालांकि इस मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मुख्य आरोपी को घटना के 5 घंटे के भीतर ही गिरफ्तार कर लिया था, वहीं दूसरे आरोपी को मंगलवार को सुबह होने से पहले गिरफ्तार कर लिया गया और वारदात में इस्तेमाल किया गया हथियार भी बरामद कर लिया गया है। अब हरियाणा के गृहमंत्री अनिल विज ने भी इस मामले की गहन जांच के लिए एसआईटी का गठन कर दिया है। इस टीम का नेतृत्व एसीपी क्राइम अनिल कुमार को सौंपा गया है। इसकी जानकारी मंत्री विज ने खुद अपने ट्विटर हैंडल पर दी है।
 

 

गृहमंत्री अनिल विज ने निकिता हत्याकांड पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि पीड़ित परिवार को सरकार की तरफ से पूरी सुरक्षा दी जाएगी। उन्होंने कहा कि हरियाणा में किसी की दबंगई नहीं चलने दी जाएगी। कोई दबंगई करने की कोशिश करेगा तो उसको किसी भी कीमत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा कि हरियाणा पुलिस अपराध रोकने के लिए पूरी तरह तैयार है और इसी तैयारी का ही नतीजा है कि घटना के 24 घंटे के भीतर ही आरोपी को पकड़ लिया गया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Shivam

Recommended News

Related News

static