हरियाणा में जेजेपी बसपा का गठबंधन माने जीरो प्लस जीरो: इनेलो

punjabkesari.in Sunday, Aug 11, 2019 - 06:00 PM (IST)

रेवाड़ी (मोहिंदर भारती): हरियाणा में विधानसभा चुनाव निकट हैं, ऐसे में सत्ता पक्ष भाजपा प्रदेश में काफी मजबूती से अपने पैर जमाए हुए है, जिसको लेकर विपक्ष जोड़-तोड़ की राजनीति में लगा हुआ है। आज दुष्यंत चौटाला की पार्टी जननायक जनता पार्टी व बहुजन समाज वादी पार्टी ने विधानसभा चुनाव में गठबंधन के साथ उतरने का फैसला किया है। जिसको लेकर इंडियन नेशनल लोकदल ने अपनी प्रतिक्रिया जाहिर करते हुए जेजेपी बसपा के गठबंधन को जीरो प्लस जीरो बताया है।

हरियाणा में JJP-BSP हुआ गठबंधन, मिलकर लड़ेंगे आगामी विधानसभा का चुनाव

इनेलो प्रवक्ता रजवंत डहनीवाल ने इस गठबंधन पर बयान देते हुए कहा कि राजनीति में गठबंधन होते रहते हैं कि जेजेपी बसपा का गठबंधन जीरो प्लस जीरो इज इक्वल टू जीरो है। आज के दिन न जेजेपी में कोई दम है और न ही बसपा में कोई ताकत नहीं रही। उन्होंने कहा कि एक समय था जब बसपा का इनेलो के साथ गठबंधन था, बसपा हर तीसरे दिन गठबंधन कर के तोड़ देती है। उन्होंने कहा कि इनका कोई जनाधार नहीं है, ये केवल लोक दिखावा करते हैं, ये गठबंधन नहीं है, ये ठगबंधन है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Shivam

Related News

static