उत्तरी हरियाणा बिजली वितरण निगम ने ग्राहको के हक में लिया बड़ा फैसला, पढ़िए खबर
punjabkesari.in Thursday, Feb 03, 2022 - 04:31 PM (IST)

अंबाला(अमन): उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम के उपभोक्ताओं को अब बिजली के मीटर के किराए के रूप में हर माह लगने वाले चार्ज से मुक्ति मिल जाएगी। दरअसल अब तक बिजली निगम द्वारा लगाए गए मीटर का किराया विभाग से बिजली बिल में जोड़कर वसूला जाता था।
ने फैसला लिया है कि 8 जनवरी 2022 से पहले बिजली विभाग द्वारा लगाए गए मीटर की सिक्योरिटी राशि से ही मीटर का किराया काट लिया जाएगा। इससे पहले मीटर का किराया 5-10 साल में पूरा होने के बावजूद बिजली निगम मीटर का किराया वसूली जारी रखता था। वही इस फैसले से अब उपभोक्ताओं के बिजली बिल में प्रति महीने 25 से 50 रुपए की कमी आएगी।
जानकारी देते हुए बिजली विभाग के एक्सईएन सुखबीर ने बताया कि अब उपभोक्ताओं से हर बिजली बिल में मीटर किराया वसूली नही किया जाएगा कनेक्शन सिक्योरिटी से ही मीटर किराया काट लिया जाएगा वहीं विभाग के इस फैसले का बिजली उपभोक्ता स्वागत कर रहे है। उपभोक्ताओं का कहना है कि 4-5 साल बीत जाने के बाद भी बिजली बिल में मीटर किराया जुड़ कर आता था जिससे अब राहत मिलेगी।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)