दिल्ली ब्लास्ट के बाद इस बड़े रेलवे स्टेशन पर नहीं दिखे सुरक्षा इंतजाम, खानापूर्ति करती नजर आई पुलिस
punjabkesari.in Tuesday, Nov 11, 2025 - 02:36 PM (IST)
पानीपत (सचिन शर्मा) : दिल्ली में लाल किले के पास i20 कार में हुए धमाके के बाद पूरे हरियाणा में सुरक्षा एजेंसियों ने हाई अलर्ट जारी किया है। फरीदाबाद में विस्फोटक सामग्री मिलने के बाद पानीपत, गुड़गांव और कुरुक्षेत्र जैसे प्रमुख जिलों को विशेष निगरानी पर रखा गया है। बावजूद इसके, पानीपत रेलवे स्टेशन पर सुरक्षा इंतजाम नदारद नजर आए।
मीडिया द्वारा किए गए रियलिटी चेक में स्टेशन के मुख्य प्रवेश द्वार पर न तो कोई सुरक्षा कर्मी तैनात मिला और न ही मेटल डिटेक्टर दिखा। यात्रियों की जांच व्यवस्था भी पूरी तरह लापरवाह नजर आई। मीडिया के कैमरे देखने के बाद ही रेलवे कर्मचारियों ने प्लेटफॉर्म पर जांच अभियान शुरू किया।

GRP सब इंस्पेक्टर बलवान सिंह ने बताया कि GRP और RPF के जवान लगातार जांच कर रहे हैं और उच्च अधिकारियों के आदेशों का पालन किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि कुछ सुरक्षा कर्मी यार्ड में हैं और शाम तक स्टेशन के मुख्य गेट पर मेटल डिटेक्टर लगा दिया जाएगा। फिलहाल यात्रियों के बैग की जांच की जा रही है और संदिग्ध व्यक्तियों पर नजर रखी जा रही है।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)