फरीदबाद में 4 रोहतक में 8 नामांकन रद्द, अरविंद शर्मा व दीपेंद्र की पत्नी का नॉमिनेशन कैंसिल

punjabkesari.in Tuesday, May 07, 2024 - 08:56 PM (IST)

फरीदाबाद / रोहतकः हरियाणा में लोकसभा प्रत्याशियों द्वारा किए गए नामांकन पत्र की जांच की गई। जिसमें फरीदाबाद लोकसभा से चार उम्मीदवारों का नामांकन रद्द कर दिया गया। इसके अलावा रोहतक में राज्यसभा सांसद दीपेंद्र हुड्डा की पत्नी श्वेता मिर्धा हुड्डा और भाजपा सांसद अरविंद शर्मा की पत्नी रीटा शर्मा का भी नामांकन रद्द हो गया है। 

PunjabKesari

फरीदाबाद में लोकसभा निर्वाचन अधिकारी विक्रम यादव ने बताया कि सोमवार तक कुल 32 उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र दाखिल किए थे। जिनमें से आज, मंगलवार को स्क्रूटनी के दौरान 28 उम्मीदवारों के नॉमिनेशन फॉर्म वैलिड माने गए हैं। 

वहीं रोहतक लोकसभा से चुनावी मैदान में अब 7 नामांकन रद्द होने के बाद 27 उम्मीदवार बच गए हैं। इस लोकसभा सीट पर कुल 34 उम्मीदवारों ने 40 नामांकन किए थे। जांच के दौरान 7 उम्मीदवारों के 8 नामांकन पत्र रद्द किए गए। रीटा शर्मा व श्वेता मिर्धा हुड्‌डा का नाम भी शामिल है।

इस रिटर्निंग ऑफिसर ने बताया कि हरियाणा में उम्मीदवार 9 मई तक नामांकन पत्र वापस ले सकेंगे। लोकसभा आम चुनाव के छठें चरण में प्रदेश में आगामी 25 मई को मतदान होगा तथा 4 जून को मतगणना होगी। रोहतक में जिल उम्मीदवारों का नामांकन रद्द किया उसमें आजाद उम्मीदवार दया कृष्ण, मुकेश, अनिल कुमार, बहुजन समाज पार्टी के उम्मीदवार हवा सिंह, भारतीय जनता पार्टी की उम्मीदवार रीटा शर्मा के दो नामांकन पत्र, इंडियन नेशनल कॉग्रेंस की उम्मीदवार हेम श्वेता मिर्धा हुड्डा तथा जननायक जनता पार्टी के उम्मीदवार संदीप हुड्डा के नामांकन पत्र रद्द किए गए।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Saurabh Pal

Recommended News

Related News

static