कांग्रेस विधायक धर्म सिंह छौक्कर और उनके दोनों बेटों के खिलाफ गुरुग्राम कोर्ट से गैर जमानती वारंट जारी
punjabkesari.in Saturday, Sep 30, 2023 - 09:35 PM (IST)

चंडीगढ़(चंद्रशेखर धरणी): कांग्रेस के समालखा से कांग्रेस विधायक धर्म सिंह छौक्कर, उनके दोनो बेटों सिकन्दर व विकास के गुरुग्राम कोर्ट से गैर जमानती वारंट जारी कर दिए गए हैं।विधायक धर्म सिंह छोकर व उनके दोनो बेटे ई डी द्वारा बार-बार बुलाये जाने पर भी जांच में शामिल नही हुए।आने वाले दिनों में धर्म सिंह छोकर व उनके परिवार के लिए मुश्किलें बढ़ती नजर आ रही हैं । कोर्ट में ईडी के द्वारा कहा गया है कि धर्म सिंह छोकर तथा उनका बेटा सिकंदर ईडी की जांच में शामिल नहीं हो रहे हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार ईडी के द्वारा पहले ही महिरा इंफोर्समेंट प्राइवेट लिमिटेड के गुरुग्राम ऑफिस सहित कुछ जगह को सील करने के नोटिस भी चस्पा किए गए थे।ई डी द्वारा 4 करोड़ की कीमत की चार गाड़ियां,बैंक खाते,14.5 लाख की ज्वेलरी,4.5 लाख कैश भी सीज किया गया था।
ईडी द्वारा की जा रही जांच का प्रमुख आधार माहिरा इंफोर्समेंट प्राइवेट लिमिटेड गुरुग्राम जो 68 सेक्टर,बादशाह पुर में स्थित है के इर्द-गिर्द घूम रहा है। ऐसा बताया जा रहा है कि पहले साई आईना फार्म प्राइवेट लिमिटेड के नाम से एक फॉर्म बनाई गई थी जिसका नाम बाद में बदल कर माहिरा इंफोर्समेंट प्राइवेट लिमिटेड कर दिया गया। ऐसा बताया जा रहा है कि प्रारंभिक दौर में जब यह फॉर्म बनाई गई थी उस वक्त इसमें धर्म सिंह छोकर के बेटे सिकन्दर के अलावा गुरुग्राम के नीरज चौधरी पार्टनर थे। नीरज चौधरी तथा धर्म सिंह छोकर में मतभेद उत्पन्न हो गए हो नीरज ने सुशांत लोक 1 गुरुग्राम के पुलिस थाना में 2021 के अंदर मुकदमा नंबर 10 और 11 दर्ज करवाया। इन मुकदमों के आधार पर इनकम टैक्स विभाग के द्वारा भी अतीत में धर्म सिंह छोकर तथा इनके परिवार के सभी ठिकानों पर रेड की जा चुकी है। इनकम टैक्स विभाग की कार्रवाई के बाद अब ईडी के द्वारा इस मामले में कार्रवाई की जा रही है। धर्म सिंह छोकर तथा उनके परिवार के लोग अतीत में ईडी की जांच में शामिल होते रहे मगर 2023 के अंदर हो रही जांच में शामिल होने से बच रहे हैं।
प्राप्त जानकारी के अनुसार महिरा इंफोर्समेंट प्राइवेट लिमिटेड गुरुग्राम द्वारा सैक्टर 68 बादशाह पुर में प्रधानमंत्री आवासीय अफोर्डेबल हाउसिंग योजना के तहत 1497 खरीददारों के 361 करोड़ रुपए वसूले गए व कई डेड लाइन्स देने के बाद भी खरीद दारों को फ्लैट्स नही दिए जा रहे हैं।एक वर्ष खरीद दारों के द्वारा गुरुग्राम में कई धरने व प्रदर्शन भी किए गए थे।जानकारी के अनुसार फरवरी 2018 में महिरा इंफोर्समेंट प्राइवेट लिमिटेड गुरुग्राम का लाइंसेंस मिला था।तब 25 लाख का एक फ्लैट पी एम ए वाई योजना के तहत देने की बात थी।अप्रैल 2018 में इसके ड्रा निकाले गए थे।चार वर्षों में यह फ्लैट देने थे।चर्चा है कि अभी 40%ही काम वहां हुआ है।जबकि खरीददारों को कई बार डेड लाइन्स महिरा इंफोर्समेंट प्राइवेट लिमिटेड गुरुग्राम द्वारा दी जा चुकी हैं।डेढ़ वर्ष के लगभग से यहां काम बंद बतायॉ जा रहा है।
नीरज चौधरी जिन्होने सुशांत लोक 1 गुरुग्राम के पुलिस थाना में 2021 के अंदर मुकदमा नंबर 10 और 11 दर्ज करवाया था का आरोप है कि महिरा इंफोर्समेंट प्राइवेट लिमिटेड गुरुग्राम के 4 प्रोजेक्ट इस वक्त गुरुग्राम के सैक्टर 63 ए, सैक्टर 95,सैक्टर 103,सैक्टर-104 में चल रहे हैं।महिरा इंफोर्समेंट प्राइवेट लिमिटेड गुरुग्राम के 5 प्रोजेक्टों में जनता का 1000 करोड़ से 1200 करोड़ रुपया फंसा हुआ है।गुरुग्राम के 4 प्रोजेक्टस में गुरुग्राम के सैक्टर 63 ए में 60 % से अधिक पेमेंट इनको आ चुकी है व काम मात्र 4 से 6% हुआ है।सैक्टर 95 में भी यही स्थितव्है।सैक्टर 103 में 87 से 90% पेमेंट यह कम्पनी ले चुकी है व काम 15% भी नहीं हुआ है।सैक्टर-104 में 25 से 30% पेमेंट आ चुकी है व काम जीरो है।
नीरज चौधरी का कहना है कि धर्म सिंह छोक्कर व उनके परिवार व फर्मों के साथ उनके 50 से ज्यादा मामले गुरुग्राम की विभिन्न अदालतों,पँजाब व हरियाणा हाई कोर्ट में चल रहे हैं।नीरज चौधरी कहते हैं कि जब धर्म सिंह छोक्कर व उन्होंने जॉइंट काम शुरू किया तो 50 करोड़ रुपए काम मे लगाए थे। छौक्कर के जीटी रोड समालखा स्थित आवास व गुरुग्राम आवास पर 64 घंटो तक ईडी की छापेमारी चली थी।आवास से ईडी को कई अहम दस्तावेज और 4 लग्जरी गाड़ियों को ईडी ने अपने कब्जे में लिया था। इन गाड़ियों में 2 फॉर्च्यूनर कार, एक मर्सिडीज G वैगन और एक मर्सिडीज़ क्लासिक शामिल बताई जा रही है।
(हरियाणा की खबरें अब व्हाट्सऐप पर भी, बस यहां क्लिक करें और Punjab Kesari Haryana का ग्रुप ज्वाइन करें।)
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)