होटल बुकिंग के नाम पर युवती से ठगी
punjabkesari.in Sunday, Feb 05, 2023 - 10:14 PM (IST)

गुड़गांव, (ब्यूरो): साइबर थाना ईस्ट क्षेत्र में ऑनलाइन होटल बुकिंग के नाम से युवती से ठगी किए जाने का मामला सामने आया है। शिकायत मिलने पर पुलिस ने केस दर्ज कर छानबीन शुरु कर दी।
गुड़गांव की खबरों के लिए इस लिंक https://www.facebook.com/KesariGurugram पर क्लिक करें।
नॉर्थ ईस्ट मूल की उर्जवसी सोंधी ने पुलिस को दी शिकायत में कहा कि उसने एक वैबसाइट के जरिए शिलॉन्ग के लिए होटल बुक किया था। होटल बुकिंग के वक्त उनसे 50 फीसदी पेमेंट एडवांए दिए जाने की बात कही थी जोकि उन्होंने ऑनलाइन पेमेंट कर दी। जब वह गुरुग्राम से शिलॉन्ग पहुंचे और होटल में जाकर अपनी एडवांस बुकिंग होने की बात कही तो होटल प्रबंधन ने उन्हें मना कर दिया। जांच करने पर पाया कि किसी ने फर्जी वैबसाइट के जरिए उनके साथ ठगी की है। पुलिस ने शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।