कांग्रेस वाले छोले-भटूरे ही नहीं, आधा देश खा गए: विज

punjabkesari.in Wednesday, Apr 11, 2018 - 03:00 PM (IST)

अम्बाला शहर(ब्यूरो): उपवास दिवस के दौरान दिल्ली में छोले-भटूरे का आनंद ले रहे कांग्रेसियों की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल के मामले में स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने कांग्रेस को धोखेबाज एवं मतलबपरस्त पार्टी करार दिया। विज ने कहा कि कांग्रेस के मुखिया राहुल गांधी ने उपवास का एक नया माडल ईजाद किया है। इस मॉडल के मुताबिक सुबह-सवेरे छककर खाओ, दोपहर का खाना इत्तमीनान से खाकर उपवास पर जा बैठों और रात को जाकर फिर डटकर खाना खा लो।

दलितों का नाम लेकर राजघाट पर बैठकर इन्होंने महात्मा गांधी का भी अपमान किया है। कांग्रेस वाले छोले-भटूरे तो क्या आधा देश ही खा गए हैं। इनसे तो उपवास की उम्मीद ही नहीं की जा सकती। ये तो उपवास पर बैठकर भी जुगत भिड़ा रहे होंगे कि और क्या-क्या खाया जा सकता है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Deepak Paul

Related News

static