जींद: कनाडा भेजने का झांसा देकर 7 लाख ठगे, कंपनी के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज

punjabkesari.in Sunday, Sep 29, 2024 - 06:28 PM (IST)

जींदः पिल्लूखेड़ा थाना पुलिस ने वर्क वीजा पर कनाडा भेजने को झांसा दे छह लाख 80 हजार रुपये ठगने पर विदेश भेजने वाली कंपनी के खिलाफ धोखाधड़ी समेत विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है। खेड़ी तलौडा निवासी भगवानदास ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उसने वर्क वीजा पर कनाडा जाने के लिए रूद्राक्ष ओवरसिज सोल्युशन मोहाली से संर्पक किया था। जिसके लिए उसने रजिस्ट्रेशन के लिए 30565 रुपये जमा करवाए, जबकि साढ़े छह लाख रुपये की राशि भी जमा करवाई गई। जिसके लिए कान्ट्रेक्ट आफ एग्रीमेंट भी किया गया। 

जिसमें काम न होने पर सिक्योरिटी को वापस देने के लिए लिखा गया था। बावजूद इसके काफी लंबे समय तक उसका काम नही हुआ। आरोपितों ने न तो उसे विदेश भेजा और न ही उसके रुपये वापस नही लौटाए। पिल्लूखेडा थाना पुलिस ने भगवानदास की शिकायत पर रूद्राक्ष सोल्युशन के खिलाफ धोखाधड़ी समेत विभिन्न धाराओ के तहत मामला दर्ज कर लिया है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Isha

Related News

static