आचार संहिता का उल्लंघन करने पर सुनीता दुग्गल को नोटिस जारी

punjabkesari.in Friday, Apr 19, 2019 - 11:07 AM (IST)

रतिया (झंडई) : लोकसभा चुनावों को लेकर सिरसा से भाजपा प्रत्याशी सुनीता दुग्गल द्वारा गत दिनों गांव अलीका में एक धार्मिक स्थल में चुनावी जनसभा को संबोधित करने को लेकर भाजपा प्रत्याशी को चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन करने संबंधी कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। 

चुनाव आयोग के अधिकारियों के समक्ष मामला आया था कि गांव अलीका में भाजपा प्रत्याशी ने धार्मिक स्थल में जनसभा को संबोधित कर वोट मांगे हैं, जिस पर चुनाव अधिकारियों ने उक्त मामले पर संज्ञान लेते हुए भाजपा प्रत्याशी सुनीता दुग्गल को धार्मिक स्थल में जनसभा संबोधित करने और वोट मांगने को लेकर आचार संहिता के उल्लंघन के मामले में कारण बताओ नोटिस जारी कर उन्हें 2 दिन के अंदर जवाब देने को कहा है। यह जानकारी सहायक रिटॄनग अधिकारी एवं उपमंडलाधीश डा. किरण सिंह ने दी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Shivam

Recommended News

Related News

static