अब ठगों के झांसे में आई महिला टीचर, लगी साढ़े 13 लाख रुपए की चपत... जानें पूरा मामला
punjabkesari.in Friday, Dec 20, 2024 - 08:15 AM (IST)
यमुनानगर (सुरेंद्र मेहता) : ठग प्रतिदिन ठगी का नया-नया तरीका अपना रहे हैं ताजा मामला यमुनानगर से संबंधित है यहां एक महिला टीचर ठगों के झांसे में आ गई और अपना साढ़े 13 लाख रुपया लुटा बैठी। साइबर थाना पुलिस ने इस संबंध में मुकदमा दर्ज करके आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।
पीड़ित महिला ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उन्हें ऑनलाइन गेम में टास्क देने के बदले अमाउंट में बढ़ोतरी का झांसा दिया गया जिसमें शुरू में ₹2000 के ₹2600 मिले। इसी तरह अमाउंट बढ़ती गई और फिर पैसे डबल किए जाने का झांसा दिया गया। जिसके बाद उन्होंने साढ़े 13 लाख रुपए की राशि जमा कराई, लेकिन उसके बाद ना तो कंपनी ने फोन सुना, न कोई बात की। जिससे उन्हें पता चला कि उनके साथ फ्रॉड हुआ है।
साइबर थाना प्रभारी रविकांत ने बताया कि महिला की शिकायत पर मुकदमा दर्ज करके आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास शुरू कर दिए हैं। उन्होंने बताया कि बार-बार विभिन्न कार्यालय में जाकर साइबर थाना की तरफ से जागरूक किया जा रहा है। लोगों को बताया जा रहा है कि इस तरह के फ्रॉड होते हैं, उनके झांसे में ना आए, लेकिन इसके बावजूद लोग अपना पैसा फंसा देते हैं। उन्होंने कहा कि किसी भी तरह का कोई लिंक क्लिक न करें ना ही कोई ओटीपी शेयर करें।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)