अब इन शहरों के लिए मिलेगी अंबाला से फ्लाइट, एयरलाइन के चयन के बाद शुरू होगी उड़ान

punjabkesari.in Thursday, Mar 06, 2025 - 05:21 PM (IST)

अंबाला: अंबाला के लोगों के लिए बड़ी खुशखबरी सामने आई है। अंबाला छावनी में तैयार एयरपोर्ट से 4 जगहों की उड़ानों के लिए मंजूरी मिल गई है। इनमें अयोध्या, जम्मू, श्रीनगर और लखनऊ के रूट को शामिल किया गया है।

इन रूटों पर विमान सेवा देने कंपनी को लाने के लिए प्रक्रिया चल रही है। यह प्रक्रिया नागरिक उड्डयन विभाग और एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया की मदद से पूरा किया जाएगा। बता दें कि यह उड़ानें रीजनल कनेक्टिविटी स्कीम के तहत चलाई जाएंगी। वहीं, अंबाला छावनी में डोमेस्टिक एयरपोर्ट के सभी काम पूरे हो गए हैं। साथ ही सुरक्षा के लेकर सभी स्टाफ को विशेष ट्रेनिंग भी दी गई है।

 

बता दें कि अंबाला छावनी के घरेलू एयरपोर्ट के टर्मिनल का नाम छावनी एयरपोर्ट रखा गया है। जानकारी के मुताबिक, शहर में आचार संहिता के हटने के बाद यहां से चारों रूटों पर उड़ानें शुरू कर दी जाएंगी। शुरुआत में इस एयरपोर्ट से सिर्फ दो जगहों के लिए उड़ान की मंजूरी दी गई, जिसमें अयोध्या और श्रीनगर शामिल थे। लेकिन कैबिनेट मंत्री अनिल विज की तमाम कोशिशों के बाद चार रूटों की मंजूरी दी गई, जिसमें अयोध्या और श्रीनगर के अलावा लखनऊ और जम्मू को भी शामिल किया गया।


फिलहाल इन चार रूटों पर उड़ान के लिए नागरिक उड्डयन विभाग की ओर से एयरलाइंस के लिए चर्चा की जा रही है। अंबाला एयरपोर्ट से फ्लाइट की सेवा देने के लिए कई एयरलाइंस की कंपनियां आगे आ रही हैं। हालांकि इस पर आखिरी फैसला नागरिक उड्डयन विभाग की ओर से ही किया जाएगा।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Isha

Related News

static