नई शुरूआतः  अब दाखिलों के लिए डोर-टू-डोर जाएंगे मास्टर जी, चलाई जाएगी ये विशेष मुहिम

punjabkesari.in Sunday, Mar 10, 2024 - 10:42 AM (IST)

चंडीगढ़ः हरियाणा के सरकारी स्कूलों में विद्यार्थियों के एडमिशन बढ़ाने और ड्राप-आउट रेट कम करने के लिए स्कूल शिक्षा विभाग के द्वारा विशेष मुहिम चलाई जाएगी। अप्रैल में शुरू होने वाले नये शैक्षणिक सत्र के दौरान स्कूल स्टाफ प्राइवेट स्कूलों की तर्ज पर डोर-टू-डोर जाकर अभिभावकों को जागरूक करेगा ताकि वे अपने बच्चों का स्कूलों में एडमिशन करवाएं। 23 मार्च से प्रवेश उत्सव अभियान की शुरुआत होगी। नया शैक्षणिक सत्र पहली अप्रैल से शुरू होगा। शिक्षा विभाग ने नये सत्र के दौरान दाखिला ग्राफ बढ़ाने वाले स्कूलों में स्वर्ण, रजत और कांस्य पत्र से सम्मानित करने फैसला लिया है।

पहली से पांचवीं कक्षा की वार्षिक परीक्षाएं खत्म होते ही स्कूल मुखिया के साथ शिक्षक और अन्य स्टाफ घर-घर दस्तक देगा। शिक्षा विभाग की ओर से जीरो ड्राप-आउट लक्ष्य रखा है। इसमें 100 फीसदी नामांकन वाले स्कूल के साथ 30 मई तक ठहराव सुनिश्चित किया है। 30 फीसदी दाखिला ग्राफ बढ़ाने वाले स्कूलों को विभाग की ओर से स्वर्ण पत्र देकर प्रोत्साहित किया जाएगा। 20 फीसदी नामांकन करने वालों को रजत और 15 फीसदी नामांकन बढ़ाने वाले स्कूलों को कांस्य पदक से नवाजा जाएगा। शिक्षा विभाग ने परिवार पहचान पत्र के आधार पर ड्राप आउट बच्चों का डाटा तैयार किया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Isha

Recommended News

Related News

static