अब नूंह से मिली नूपुर शर्मा को जीभ काटने की धमकी, पुलिस ने व्यक्ति के खिलाफ किया मामला दर्ज
punjabkesari.in Thursday, Jul 07, 2022 - 07:51 PM (IST)

नूंह : हरियाणा के नूंह के एक व्यक्ति ने नूपुर शर्मा की जीभ काटने के बदले दो करोड रुपये इनाम देने की घोषणा की है। यह घोषणा उस व्यक्ति ने वीडियो जारी कर की। व्यक्ति ने अपने फेसबुक अकाउंट पर वीडियो डाला, जिसमें उसने कि नुपुर शर्मा की जीभ काटकर लाने वाले को दो करोड़ रुपये का इनाम दिया जाएगा लेकिन कुछ देर बात वीडियो को हटा दिया गया, लेकिन कुछ लोगों ने वीडियो का लिंक कॉपी कर इंटरनेट मीडिया पर डाल दिया। इसके बाद बवाल जारी है। इस मामले में नूंह पुलिस ने शिकायत दर्ज कर ली हैं। एसपी नूह वरुण सिंगला ने कहा कि इस मामले में एक आरोपी नामजद है।
बताया जा रहा है कि बयान देने वाला व्यक्ति प्रापर्टी डीलर है। एसपी कार्यालय के प्रवक्ता कृष्ण कुमार का कहना है कि पुलिस को इस मामले में कोई सूचना मिली है और ऐसा कोई वीडियो है तो उसकी जांच करके आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।
बता दें कि पिछले कुछ दिनों में सुप्रीम कोर्ट ने भाजपा नेता नूपुर शर्मा को फटकार लगाते हुए कहा था कि उन्हें पूरे देश से माफी मांगनी चाहिए। सुप्रीम कोर्ट ने साफ कहा कि उनकी बदजुबानी के कारण पूरे देश में आग लग गई। सुप्रीम कोर्ट का यह भी कहना था कि उदयपुर में हुई दुर्भाग्यपूर्ण घटना के लिए कुछ हद तक वही जिम्मेदार है, जहां एक टेलर कन्हैया लाल की हत्या कर दी गई थी।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)