अब हर माह 18 सड़कों की जांच SI और XEN करेंगे, गड़बड़ी मिली तो होगी सख्त कार्रवाई... जानिए क्या है कारण

punjabkesari.in Friday, Nov 14, 2025 - 11:03 AM (IST)

डे्स्क:  लोक निर्माण विभाग अब विजिलेंस सेल का गठन करेगा। यह सेल प्रदेश की सड़कों, बिल्डिंग निर्माण अथवा विभाग से जुड़े कार्यों की क्वालिटी इत्यादि के बारे में मिलने वाली शिकायतों की जांच करेगा। गड़बड़ी पर संबंधित के खिलाफ कानूनी और विभागीय कार्रवाई की जाएगी।

यह जानकारी लोक निर्माण एवं जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री रणबीर गंगवा ने दी। उन्होंने विभाग के एसई और एक्सईएन को हर महीने 18 सड़क की क्वालिटी जांच कर रिपोर्ट उन्हें भेजने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि जिन बिल्डिंग के निर्माण पूरा हो गया है, उन्हें संबंधित विभाग को हैंडओवर किया जाए। जो टेंडर माइंस में भरे गए हैं, उनकी जांच अनिवार्य रूप से की जाए।

जब सड़क का निर्माण कार्य चल रहा हो, उस वक्त एसडीओ और जेई भी फील्ड में रहकर जांच करें। काम में अगर लापरवाही मिलती है तो तुरंत कार्रवाई कर रिपोर्ट भेजें। इस दौरान म्हारी सड़क' एप की स्थिति पर भी चर्चा हुई। अब तक 6523 शिकायतें प्राप्त हुई हैं, जिनमें से 2611 शिकायतों का निपटारा कर दिया गया है। सड़कों पर सफेद पट्टी, रिफ्लेक्टर पेंटिंग व चेतावनी साइन बोर्ड तुरंत लगाए जाएं।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Isha

static