हरियाणा: अब स्टूडेंट्स 17 जुलाई तक करें B- Pharmacy के लिए आवेदन, इस तारीख को होगी परीक्षा

punjabkesari.in Saturday, Jul 08, 2023 - 07:30 AM (IST)

 चंडीगढ़(चन्द्र शेखर धरणी): हरियाणा स्टेट टेक्निकल एजुकेशन सोसाइटी की ओर से बी. फार्मेसी (शैक्षणिक सत्र 2023 - 2024) के लिए ऑनलाइन कॉमन एंट्रेंस टेस्ट (ओसीईटी) अब 24 से 28 जुलाई को आयोजित होगा। इस टेस्ट के लिए आवेदन की अंतिम तिथि को आगे बढ़ाकर 17 जुलाई कर दिया गया है।

हरियाणा राज्य तकनीकी शिक्षा समिति के प्रवक्ता ने यह जानकारी देते हुए बताया कि फिजिक्स, केमिस्ट्री और मैथमेटिक्स अथवा बायोलॉजी के साथ 12वीं पास करने वाले छात्र इस कोर्स के लिए आवेदन कर सकते हैं। इस सन्दर्भ में अधिक जानकारी के लिए छात्र वेबसाइट पर विजि़ट कर सकते हैं। पंजीकरण के लिए भी वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर किया जा सकता है। बी. फार्मेसी कोर्स से सम्बंधित अन्य जानकारियां भी इस वेबसाइट पर उपलब्ध हैं।

हरियाणा राज्य तकनीकी शिक्षा समिति की ओर से दी जानकारी दी गई है कि छात्र आवेदन करते समय सटीक और संक्षिप्त में जानकारी दें और अपना मोबाइल नंबर भी लिंक करवा दें। ऐसा करने से छात्रों को काउंसलिंग और प्रवेश परीक्षा के दौरान परेशानी नहीं होगी। दाखिला लेने वाले सभी इच्छुक छात्रों का नाम, आरक्षण श्रेणी, आय एवं अन्य विवरण परिवार पहचान पत्र से सत्यापित किए जाएंगे। इस बारे में छात्रों से परिवार पहचान पत्र आईडी को अपडेट और प्रमाणित करवाने की सलाह दी गई है।  

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Isha

Related News

static