Nuh Crime: नूंह साइबर पुलिस को बड़ी सफलता, 7 ठगों को गिरफ्तार
punjabkesari.in Sunday, Aug 31, 2025 - 08:44 PM (IST)

नूंह (अनिल मोहनिया) : नूंह साइबर पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए दो अलग-अलग गैंगों के 7 साइबर ठगों को गिरफ्तार किया है, जो महाराष्ट्र से फर्जी सक्रिय डेबिट कार्ड लाकर नूंह और आसपास के इलाकों में साइबर ठगों को बेचने का काम कर रहे थे। इन कार्डों का इस्तेमाल कर लोगों से ठगी की जाती थी और ठगे गए पैसे इन खातों में ट्रांसफर कराए जाते थे।
डीएसपी हेडक्वार्टर हरिंद्र कुमार ने बताया कि यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार के नेतृत्व और साइबर थाना प्रभारी ओमबीर की टीम की मेहनत का नतीजा है। आरोपियों से पुलिस ने कुल 39 फर्जी एक्टिव डेबिट कार्ड, एक अर्टिगा कार और एक ऑल्टो कार बरामद की है।
गिरफ्तार आरोपियों की पहचान
- अजरूद्दीन पुत्र शमशेर सिंह, निवासी पीपरोली, थाना पुनहाना
- शाहिद पुत्र आबिद, निवासी ललवाड़ी, जिला टोंक (राजस्थान)
- ऐजाज पुत्र अली मोहम्मद, निवासी मानोता, थाना पुनहाना
- अजमुल पुत्र गुलाब खां
- अखलाक
- आफताब
डीएसपी हरिंद्र कुमार ने बताया कि आरोपी महाराष्ट्र से फर्जी एक्टिव डेबिट कार्ड लाकर उन्हें हरियाणा और राजस्थान के साइबर ठगों को बेचते थे। इसके बाद ये साइबर ठग इन खातों का इस्तेमाल करके लोगों से ऑनलाइन ठगी करते थे। इनमें से दो आरोपी सीधे-साधे लोगों को कॉल कर नौकरी दिलाने का झांसा देते थे। वे रजिस्ट्रेशन फीस के नाम पर पैसे ऐंठते और उसके बाद संपर्क तोड़ देते थे।
जॉब के नाम पर ठगी
डीएसपी ने बताया कि नूंह साइबर थाना लगातार सक्रिय है और ठगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई जारी है। उन्हें पूरा भरोसा है कि पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार के मार्गदर्शन और थाना प्रभारी ओमबीर की अगुवाई में मेवात को जल्द ही साइबर ठगों से मुक्त करा दिया जाएगा।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)