नूंह DPRO में 40.51 लाख रूपये का बड़ा फर्जीवाड़ा, अधिकारी-कर्मचारियों ने ही किया भ्रष्टाचार

punjabkesari.in Saturday, Nov 01, 2025 - 08:21 PM (IST)

नूंह : नूंह जिले के लोक संपर्क विभाग (DPRO) कार्यालय में बड़ा भ्रष्टाचार मामला सामने आया है। वर्ष 2019 से 2020 के बीच विभाग के खातों से 40.51 लाख रुपये की फर्जी भुगतान राशि 7 काल्पनिक कर्मचारियों के खातों में ट्रांसफर की गई। यह खुलासा महालेखाकार की ऑडिट रिपोर्ट में हुआ, जिसमें विभाग के तत्कालीन अधिकारियों की संलिप्तता पाई गई।

रिपोर्ट के अनुसार, पूर्व कार्यवाहक जिला लोक संपर्क अधिकारी सुरेश गुप्ता, लेखाकार हिना विरमानी और क्लर्क कृष्ण कुमार ने मिलकर यह फर्जीवाड़ा किया। आरोप है कि लेखाकार ने विभाग के डोंगल सॉफ्टवेयर के जरिए 14 बार फर्जी कर्मचारियों को वेतन, एरियर और सातवें वेतन आयोग की राशि ट्रांसफर की। इन फर्जी कर्मचारियों के नाम असली कर्मचारियों से मिलते-जुलते थे, लेकिन उनके खाते, पते और पैन नंबर पूरी तरह अलग थे।

ऑडिट रिपोर्ट में बताया गया कि अगस्त 2019 से जून 2020 के बीच यह धोखाधड़ी की गई। मामले की शिकायत वर्तमान जिला लोक संपर्क अधिकारी ने एसपी नूंह को दी, जिसके बाद पुलिस ने तीनों आरोपियों के खिलाफ धोखाधड़ी और भ्रष्टाचार के आरोप में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Yakeen Kumar

Related News

static