नूंह में तेज रफ्तार डंपर ने बाइक सवार को मारी टक्कर, युवक की दर्दनाक मौत
punjabkesari.in Friday, Oct 17, 2025 - 09:25 PM (IST)

नूंह (अनिल मोहनिया) : नूंह जिले के पुनहाना में तेज रफ्तार डंपर ने बाइक सवार युवक को टक्कर मार दी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। मृतक की पहचान 35 वर्षीय अलाउद्दीन के रूप में हुई है। घटना बस स्टैंड के पास हुई, जहां हादसे के बाद लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई। सूचना मिलते ही डायल 112 की टीम मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अल-आफिया अस्पताल मांडीखेड़ा भेज दिया।
परिजनों के अनुसार अलाउद्दीन किसी घरेलू कार्य से शहर गया था, तभी हादसा हो गया। मृतक अपने पीछे दो पत्नियां और पांच छोटे बच्चों को छोड़ गया है। परिजनों ने सरकार से आर्थिक सहायता की मांग की है। वहीं स्वास्थ्य विभाग पर भी लापरवाही का आरोप लगाया है। पुलिस ने डंपर चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)