यमुनानगर: नव निर्वाचित मेयर मदन लाल चौहान के साथ 22 पार्षदों ने ली शपथ

punjabkesari.in Monday, Jan 07, 2019 - 09:18 PM (IST)

यमुनानगर(सुमित): नगर निगम यमुनानगर-जगाधरी के नव निर्वाचित मेयर मदन लाल चौहान और नगर निगम के 22 वार्डों के पार्षदों ने जिला सचिवालय के सभागार में अपने कार्य के प्रति सच्चे विश्वास एवं निष्ठा रखने तथा अपने कर्तव्य का पूर्ण वफादारी से निर्वहन करने के लिए पद की शपथ ली। यमुनानगर के मेयर व सभी पार्षदों को यह शपथ अम्बाला मण्डल की आयुक्त श्रीमती दीप्ति उमाशंकर ने दिलाई। 

शपथ ग्रहण समारोह में सबसे पहले मेयर मदन लाल चौहान ने हिन्दी में शपथ ली, इसके पश्चात 22 पार्षदो ने भी बारी-बारी शपथ ली। इनमें वार्ड 1 से निर्वाचित पार्षद संजय कुमार, वार्ड 2 से प्रवीण कुमार, वार्ड 3 से श्रीमती हरमीन कौर, वार्ड 4 से देवेन्द्र सिंह, वार्ड 5 से विनय कुमार, वार्ड 6 से श्रीमती प्रीति जौहर, वार्ड 7 से राम आसरा, वार्ड 8 से विनोद कुमार मरवाह, वार्ड 9 से श्रीमती भावना, वार्ड 10 से सुरेन्द्र कुमार, वार्ड 11 से संकेत प्रकाश, वार्ड 12 से संजीव कुमार, वार्ड 13 से श्रीमती निर्मल चौहान, वार्ड 14 से श्रीमती रानी कालड़ा, वार्ड 15 से प्रिंस शर्मा, वार्ड 16 से श्रीमती रिया, वार्ड 17 से श्रीमती वीना शर्मा, वार्ड 18 से श्रीमती कुसुम लता, वार्ड 19 से श्रीमती ऊषा, वार्ड 20 से श्रीमती रेखा, वार्ड 21 से अभिषेक शर्मा तथा वार्ड 22 से निर्वाचित पार्षद श्रीमती सविता ने शपथ ली।

PunjabKesari

मेयर मदन लाल चौहान ने इस अवसर पर कहा कि शहर के विकास के लिए जनता ने अपना कीमती मत देकर चुनाव में मेयर सहित अन्य भाजपा प्रत्याशियों के पक्ष में जो विश्वास जताया है, उस पर वे खरा उतरेंगे। उन्होंने कहा कि स्मार्ट सिटी के तहत शहर का विकास और इससे जुड़ी दूसरी अन्य परियोजनाओं को पूरा करवाना उनकी प्राथमिकता रहेगी, जिसमें सभी शहर वासियों का सहयोग लिया जाएगा।

 मण्डल आयुक्त श्रीमती दीप्ति उमाशंकर,उपायुक्त गिरीश अरोरा व अन्य अधिकारियों, ने शपथ ग्रहण करने वाली मेयर व सभी पार्षदो को बधाई दी। हरियाणा विधानसभा स्पीकर कवंर पाल, मंत्री कर्ण देव काम्बोज, सांसद रतन लाल कटारिया तथा सभी विधायको व गणमान्य व्यक्तियों ने भी मेयर व पार्षदो को बधाई दी। 

PunjabKesari

उल्लेखनीय है कि गत 16 दिसम्बर 2018 को यमुनानगर सहित 5 नगर निगमो के चुनाव सम्पन्न हुए थे, जिनमें पहली बार मेयर का चुनाव सीधे मतदाताओं द्वारा किया गया था। इसके पश्चात 19 दिसम्बर को मतो की गिनती और उसी दिन चुनाव परिणाम घोषित किए गए थे। आज हरियाणा म्युनिसीपल एक्ट-1994 के तहत निर्वाचित मेयर व निर्वाचित 22 पार्षदो ने शपथ ली।

इस अवसर पर हरियाणा विधानसभा के स्पीकर कवंर पाल, खाद्य आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले मंत्री कर्ण देव काम्बोज, अम्बाला के सांसद रतन लाल कटारिया, यमुनानगर के विधायक घनश्याम दास अरोड़ा, रादौर के विधायक श्याम सिंह राणा, सढौरा के विधायक बलवंत सिंह, हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग के सदस्य भूपाल खदरी, हरकोफैड के चेयरमैन रामेश्वर चौहान, हरियाणा समाज कल्याण बोर्ड की अध्यक्षा रोजी मलिक आनंद, आयुष के चेयरमैन डॉ. ऋषि पाल सैनी, भाजपा जिला अध्यक्ष महेन्द्र खदरी,जिला महामंत्री राजेश सपरा व अन्य नेतागण, उपायुक्त गिरीश अरोरा, पुलिस अधीक्षक कुलदीप सिंह यादव, निगम आयुक्त ललित सिवाच, रादौर की एसडीएम डॉ. पूजा भारती, बिलासपुर के एसडीएम नवीन आहूजा, जगाधरी के एसडीएम भारत भूषण कौशिक, नगराधीश सोनू राम, जिला राजस्व अधिकारी अभिषेक व अन्य अधिकारी उपस्थित थे। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Shivam

Recommended News

Related News

static