Video : मंगलवार तक तैयारियां पूरी ना मिले तो मुझे फांसी पर लटका देना...राज्य मंत्री के सामने बोला अधिकारी

punjabkesari.in Tuesday, Apr 11, 2023 - 09:53 AM (IST)

कैथल (जयपाल) : हरियाणा सरकार की इकलौती महिला मंत्री कमलेश ढांडा एक बार फिर से सुर्खियों में है। मंत्री के सामने खरीद एजेंसी का अधिकारी बोल रहा है कि यदि मंगलवार तक समस्या का समाधान नहीं हुआ तो मुझे फांसी पर लटका देना।

बता दें की मामला कैथल जिले के कलायत हल्के का है। जहां पर राज्यमंत्री अपनी विधानसभा के दौरे के दौरान अचानक अनाज मंडी में पहुंची। जहां उन्होंने आढ़तियों से उनकी समस्याएं के बारे में पूछा गया तो उसी दौरान मंडी के प्रधान ने मंत्री के सामने समय पर बारदाना न मिलने की समस्या रखी। जिस पर मीटिंग में बैठे खरीद एजेंसी के अधिकारी से जब मंत्री ने पूछा कि बारदाना कब तक आएगा पक्का बताओ। तभी मंत्री के सामने बैठा खरीद एजेंसी का अधिकारी बोला कि मंगलवार तक आ जाएगा। तभी बीच में मंत्री ने बोला कि यदि नहीं आया तो ? फिर खरीद एजेंसी के अधिकारी ने बोला कि यदि मंगलवार तक मंडी में बारदाना नहीं पहुंचा तो मुझे फांसी पर लटका देना।

मंत्री के सामने अधिकारी कि इस तरह की तुकबंदी सुनकर वहां बैठे सभी अधिकारी और आढ़ती दांतो तले उंगलियां दबाने लगे और वहीं दूसरी ओर राज्यमंत्री भी अधिकारी पर आग बबूला हो गई। राज्यमंत्री ने अधिकारी को बोला कि कौन हो आप और ये क्या बकवास कर रहे हो, और आप यूं कैसे बोल रहे हो मेरे सामने। तभी अधिकारी ने अपनी गलती स्वीकार की और राज्यमंत्री के समक्ष सॉरी फील करने लगा। तभी मंत्री ने भी अधिकारी को नसीहत देते हुए आढ़तियों की समस्या के जल्दी से जल्दी हल करने के निर्देश दिए।

बताते चलें कि यह कोई पहला मामला नहीं है जब कोई अधिकारी मंत्री के सामने इस तरह से तुकबंदी में बातें किया हो। इससे पहले भी कलायत के ही बीडीपीओ भजनलाल द्वारा मंत्री को बहनजी कहने पर मंत्री भड़क गई थी, तभी उस अधिकारी को भी मंत्री से माफी मांगनी पड़ी थी।

मंडी में अपने दौरे के दौरान समस्या सुनते हुए मंत्री ने कई अधिकारियों को भी फोन कर लताड़ लगाई और बिजली विभाग में स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी जो मीटिंग में नहीं पहुंचे उनके खिलाफ कार्रवाई करने के लिए कारण बताओ नोटिस भी जारी किया।

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Mohammad Kumail

Related News

static