फर्जी दस्तावेजों के आधार पर ली जा रही बुढ़ापा पेंशन, सरकार को चुना लगा रहे अधिकारी

punjabkesari.in Wednesday, Apr 20, 2022 - 04:00 PM (IST)

पलवल(दिनेश): इन दिनों सीएम फ्लाइंग की टीम गलत काम करने वालों पर लगातार शिकंजा कसने का काम कर रही है। इसी कड़ी में टीम की ओऱ से पुलिस को शिकायत दी गई है कि फर्जी दस्तावेजों के आधार पर बुढ़ापा पेंशन ली जा रही गै। इस फर्जीवाड़े के खेल में समाज कल्याण विभाग के कर्मचारी और अधिकारी भी शामिल हैं।

इस मामले को लेकर कैंप थाना प्रभारी सुरेंद्र सिंह ने बताया कि सीएम फ्लाईंग फरीदाबाद में कार्यरत इंस्पेक्टर जगदीश ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई है कि फर्जी डाक्यूमेंट के जरिये पांच महिलाओं की बुढापा पेंशन बनवाई गई है।

उन्होंने बताया कि जिला समाज कल्याण विभाग के कर्मचारियों व अधिकारियों के साथ-साथ अन्य लोगों की मिली भगत से पेंशन बनवाई है। फिलहाल, पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है और मामले की जांच की जा रही है।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vivek Rai

Recommended News

Related News

static