बारिश के कारण गिरा पुराना मकान, बाइक और एक साइकिल मलबे में दबी

punjabkesari.in Wednesday, Jul 28, 2021 - 03:47 PM (IST)

रोहतक (दीपक भारद्वाज): सुबह से हो रही बरसात की वजह से रोहतक रेलवे रोड स्थित टैंक वाली गली में एक पुराना मकान सड़क पर आ गिरा। गनीमत यह रही की किसी का जानी नुकसान नहीं हुआ। हालांकि एक मोटरसाइकिल और एक साइकिल इसके नीचे दब गई। मकान गिरने की यह घटना सीसीटीवी में कैद हो गई। मकान गिरने से चंद सेकंड पहले की एक व्यक्ति यहां से गुजरा था। फिलहाल नगर निगम की टीम मलबा हटाने में जुटी हुई है। 

PunjabKesari, haryana

इस बारे मकान के सामने दुकान चलाने वाले जय ने बताया कि सामने वाली बिल्डिंग काफी खस्ताहाल में थी और कई बार  मकान मालिक को कह भी चुके थे कि इसकी वजह से कोई बड़ा हादसा हो सकता है। लेकिन मकान मालिक ने इस ओर कोई ध्यान नहीं दिया। उन्होंने कहा कि गनीमत रही कि किसी का जानी नुकसान नहीं हुआ। अभी भी इस बिल्डिंग का बहुत सा हिस्सा जर्जर हालत में है उसे उतरवाया जाना चाहिए, ताकि भविष्य में कोई हादसा ना हो।

PunjabKesari, haryana
 

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

vinod kumar

Recommended News

Related News

static