गोहाना में बुजुर्ग की बेरहमी से पीट-पीट हत्या, चौपाल के पास बेसुध पड़ा मिला मृतक
punjabkesari.in Wednesday, Aug 16, 2023 - 12:22 PM (IST)

गोहाना (सुनील जिंदल) : गोहाना के गांव ईशापुर खेड़ी में बुजुर्ग की डंडों से बेरहमी से पीटकर हत्या करने का मामला सामने आया है। उनके बेटे मजदूरी कर लौटे तो पिता गांव की चौपाल के पास बेसुध पड़े मिले। उनके शरीर पर चोट के कई निशान थे। वह उन्हें लेकर घर पहुंचे, जहां उनकी मौत हो गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर परिजनों के बयान पर पुलिस ने हत्या का मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
रंजिश के चलते उतारा मौत के घाट
मृतक के परिजनों ने बताया कि राजपाल मेहनत मजदूरी कर अपना व परिवार का पालन पोषण करता आ रहा था। परिजनों ने गांव के ही रहने वाले युवक कश्मीर पर हत्या का आरोप लगाते हुए बताया कि मृतक राजपाल व कश्मीर की पहले किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई थी जिसकी कश्मीरी रंजिश बनाए हुए थे जिसके चलते उसने राजपाल की डंडों से पीट-पीट कर मौत के घाट उतार दिया। वहीं मामले की जांच कर रहे एएसआई संदीप ने बताया कि सूचना मिली थी कि गांव ईशापुर खेड़ी में चौपाल के पास लड़ाई झगड़े के चलते राजपाल की हत्या की गई।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)