Haryana Election : ओलिंपियन शूटर मनु भाकर ने डाला वोट, बोलीं-  आपको जो सबसे अच्छा लगे, उसे वोट दें

punjabkesari.in Saturday, Oct 05, 2024 - 07:41 AM (IST)

हरियाणा डेस्कः हरियाणा विधानसभा चुनाव 2024 की वोटिंग शुरू हो गई, जो शाम 6 बजे चलेगी। 90 विधानसभा सीटों पर 1031 उम्मीदवार अपनी किस्मत आजमा रहे हैं और 2 करोड़ से ज्यादा वोटर्स इनकी किस्मत का फैसला करेंगे। चुनाव परिणाम 8 अक्टूबर को घोषित किए जाएंगे।  वहीं ओलिंपियन शूटर मनु भाकर मतदान करने पोलिंग बूथ पर पहुंचीं और वे लाइन में नजर आईं। पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर और चंद्रमोहन बिश्नोई वोट डाल चुके हैं। इस दौरान  मनु भाकर ने कहा, "यह मेरा पहला मतदान है... मुझे लगता है कि इस देश के युवा होने के नाते, यह हमारी जिम्मेदारी है कि हम अपना वोट डालें। आपको जो सबसे अच्छा लगे, उसे वोट देना चाहिए... देश का विकास हमारे हाथ में है... हमें अपना जनप्रतिनिधि चुनना चाहिए..."

गौर रहे कि हरियाणा में 22 जिलों की 90 विधानसभा सीटों पर कुछ देर में वोटिंग होगी।  राज्य की 10 ऐसी VIP सीटें हैं, जिस पर सभी की नजरें टिकी हुई हैं। इन सीटों पर बड़े चेहरे चुनाव लड़ रहे हैं। लाडवा से कार्यवाहक मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी, गढ़ी सांपला किलोई से पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्‌डा चुनाव लड़ रहे हैं।

इसी तरह, पेरिस ओलिंपिक से डिसक्वालिफाई होने के बाद राजनीति में आई विनेश फोगाट जुलाना, उचाना कलां से पूर्व डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला और हिसार से देश की सबसे अमीर महिला सावित्री जिंदल चुनाव लड़ रही हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Isha

Related News

static