स्वतंत्रता दिवस की तैयारियां जोरों पर, ए.डी.सी. ने किया खेल मैदान का दौरा

punjabkesari.in Friday, Aug 03, 2018 - 11:32 AM (IST)

पानीपत(खर्ब): स्वतंत्रता दिवस समारोह इस वर्ष भी 15 अगस्त को स्थानीय आर्य कॉलेज के खेल मैदान में मनाया जाएगा। समारोह को ऐतिहासिक समारोह बनाने के लिए सभी विभागों के अधिकारी व कर्मचारी पूरी कर्तव्यनिष्ठा के साथ अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन करें। उक्त निर्देश अतिरिक्त उपायुक्त सुजान सिंह यादव ने वीरवार को आर्य कालेज के मैदान में निरीक्षण के दौरान दिए। शिक्षा विभाग की ओर से इस बार अनेक सांस्कृतिक कार्यक्रम पहले से बेहतर आयोजित किए जाएंगे। उन्होंने शिक्षा विभाग के अधिकारियों व प्राचार्यों को निर्देश दिए कि वे एक टीम के रूप में एक-दूसरे का सहयोग करते हुए कार्यक्रम तैयार करवाएं। मौके पर एस.डी.एम विवेक चौधरी, सी.टी.एम शशि वसुंधरा, डी.डी.पी.ओ रूपेंद्र मलिक सहित अन्य विभाग के अधिकारी भी उपस्थित रहे।

रिफाइनरी के 500 मीटर दायरे में लोगों के इकट्ठा होने पर लगाई पाबंदी
जिलाधीश सुमेधा कटारिया ने आगामी 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस समारोह के दृष्टिगत और अतिसंवेदनशीलता को देखते हुए दंड प्रक्रिया नियमावली 1973 की धारा 144 के तहत पानीपत रिफाइनरी और पैट्रोकैमिकल कॉम्प्लैक्स के 500 मीटर के दायरे में 5 या इससे अधिक आदमियों के इकट्ठा होने, किसी भी धरना प्रदर्शन करने पर पाबंदी लगाने के आदेश जारी किए हैं। आदेशानुसार किसी व्यक्ति द्वारा उक्त आदेशों की अवहेलना करने पर भारतीय दंड संहिता की धारा 188 के तहत कार्रवाई होगी।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Rakhi Yadav

Recommended News

Related News

static