नैना चौटाला के काफिले पर पथराव पर बोले गब्बर, कहा- इस तरह की जोर आजमाइश करना गलत...

punjabkesari.in Saturday, May 11, 2024 - 02:46 PM (IST)

अंबाला (अमन कपूर)जींद की उचाना मंडी मे प्रचार के दौरान नैना चौटाला के काफिले पर पथराव हुआ। जिसका अंदेशा दिग्विजय चौटाला ने कांग्रेस पर लगाया इस पर विज ने कहा कि इसकी संभावना हो भी सकती है, लेकिन ये गलत है क्योंकि ये प्रजातंत्र का उत्सव है इसको उत्सव की ही तरह से मानना चाहिए। विज ने कहा कि अगर किसी ने कोई बात कहनी है तो वोट से बड़ा कुछ नहीं होता। विज ने कहा कि जो भी इस तरह की जोर आजमाइश कर रहा है ये गलत है, क्योंकि चुनाव प्रदेश में शांतिप्रिय होते है और इस बार भी शांतिप्रिय होने चाहिए।

केजरीवाल को लेकर बोले विज

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को माननीय उच्चतम न्यायलय ने 51 दिन बाद सशर्त ज़मानत दी है। इस पर हरियाणा के पूर्व गृह मंत्री अनिल विज ने कहा कि जो जेल गया था वो मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल गया था और ज़मानत सिर्फ केजरीवाल की हुई है मुख्यमंत्री अभी भी अंदर है। क्योंकि न तो मुख्यमंत्री के हस्ताक्षर कर सकता है न ही मुख्य्मंत्री के कार्यालय मे जा सकता है न ही सचिवालय जा सकते है। उन पर पाबंदियां लगाई गई है। इसलिए मुख्यमंत्री अभी भी अंदर है। केवल अरविन्द केजरीवाल ही बाहर आया है। विज ने कहा कि जवाब तो इस बात का देने की जरूरत है पहले ये उत्तर दे।

राहुल गांधी पर विज ने किया पलटवार

वही कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तंज कसते हुए कहा है कि नरेंद्र मोदी फिर से प्रधानमंत्री नहीं बन सकते। इस पर पालटवार करते हुए विज ने कहा कि वे अपना बताये कि वो जीतेंगे या नहीं जीतेंगे और जीतेगा तो वायनाड से जीतेंगे या रायबरेली से जीतेंगे और अगर दोनों से जीत जाते है तो कौन सी सीट छोड़ेगा क्योंकि वायनाड के लोगो को ये चिंता हो रही है कि ये यूपी न भाग जाए और यूपी वालो को ये चिंता हो रही है ये वायनाड न भाग जाए। विज ने कहा कि जवाब तो इस बात का देने की जरूरत है पहले ये उत्तर दे।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Nitish Jamwal

Related News

static