छात्राओं की मांग पर दिग्विजय चौटाला ने दो ई-रिक्शा चौ. बंसीलाल विश्वविद्यालय को देने का किया वादा

punjabkesari.in Saturday, Jul 30, 2022 - 11:38 AM (IST)

चंडीगढ़( चंद्र शेखर धरणी):  भिवानी की चौ. बंसीलाल यूनिवर्सिटी की छात्राओं ने बस अड्डे से विश्वविद्यालय तक आने जाने में हो रही परेशानी को लेकर जननायक जनता पार्टी के प्रधान महासचिव दिग्विजय सिंह चौटाला के भिवानी आगमन पर उनके समक्ष ई-रिक्शा लगवाने की मांग रखी। छात्रों की परेशानी को समझते हुए जेजेपी नेता दिग्विजय ने तुरंत छात्राओं को दो ई-रिक्शा देने का वादा किया। वे पांच अगस्त को राजस्थान में होने वाले इनसो स्थापना दिवस समारोह रणघोष का न्योता देने भिवानी पहुंचे थे। इस मौके पर दिग्विजय सिंह चौटाला ने यूनिवर्सिटी रजिस्ट्रार रीतू सिंह से भी मुलाकात की। उन्होंने कहा कि यूनिवर्सिटी के छात्र-छात्राओं को पढ़ाई में कोई भी दिक्कत ना आए इसके लिए हर संभव मदद विद्यार्थियों की होनी चाहिए।

 

युवाओं की समस्याओं के समाधान के लिए दिग्विजय सदैव तत्पर

चौ. बंसीलाल विश्वविद्यालय की छात्राओं ने दिग्विजय चौटाला का धन्यवाद किया और कहा कि आज की राजनीति में ऐसे ही पढ़े लिखे युवा नेताओं की जरूरत है जो कि समस्याओं को जाने और उनके हल करने की दिशा में कोई मजबूत कदम उठाए। दिग्विजय चौटाला युवाओं से जुड़े मुद्दें, उनकी समस्याओं के समाधान को लेकर हमेशा आगे रहते है। दिग्विजय द्वारा कोरोना काल में भी युवाओं की ऑनलाइन शिक्षा सहित कई मांगों को सरकार के समक्ष रखकर हल करवाया है। यहां तक कि अन्य राज्यों में भी दिग्विजय चौटाला युवाओं के हित में काम कर रहे है। मई माह में दिग्विजय चौटाला ने यूपी के अपने दौरे के दौरान मुजफ्फरनगर जिले के गांव सिसौली में आधुनिक लाइब्रेरी बनाने का वादा किया था और उन्होंने उस वादे को तुरंत निभाते हुए गांव सिसौली को 21 लाख रुपए की राशि दान की ताकि युवाओं के लिए गांव में आधुनिक लाइब्रेरी का निर्माण जल्द हो।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Isha

Recommended News

Related News

static