मंगलवार को 298 लोगों ने दी कोरोना को मात, 143 नए मामले प्रकाश में आए

punjabkesari.in Tuesday, Jun 30, 2020 - 11:58 PM (IST)

फरीदाबाद (सूरजमल): जिले में कोरोना संक्रमितों के ठीक होने वालों का ग्राफ तेजी से बढ़ रहा है। मंगलवार को 298 लोग कोरोना के संक्रमण से आजाद हुए हैं। पहली बार एक दिन में अधिक संख्या में मरीज ठीक हुए हैं, जिले में ठीक होने वाले लोगों की संख्या 2403 हो गई है। वहीं कोरोना के 143 नए मामले प्रकाश में आए हैं, जिससे कुल संक्रमितों की संख्या 3731 हो गई। कोरोना संक्रमित दो लोगों की मौत हुई है।

स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी रिपोर्ट के अनुसार राजीव नगर में रहने वाले 55 वर्षीय व्यक्ति और सेक्टर-21डी में रहने वाले 78 वर्षीय बुजुर्ग की मृत्यु हुई है। इन्होंने कोरोना के अलावा अन्य बीमारियां भी थी। कोरोना के नए मामले में ओल्ड फरीदाबाद, एनआइटी और बल्लभगढ़ के विभिन्न क्षेत्रों से आए हैं। जिले में फिलहाल 1253 एक्टिव केस हैं, जबकि कुल 77 लोगों की मौत हो चुकी है। एक्टिव केसों में से 520 अस्पतालों में दाखिल हैं और 733 को होम आइसोलेशन में रखा गया है। 

स्वास्थ्य विभाग के अनुसार अस्पताल में दाखिल 89 लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है, जिनमें से 18 आइसीयू में वेंटिलेटर पर रखा गया है। उपमु य चिकित्सा अधिकारी डॉ. रामभगत ने बताया कि 125 मरीज ऐसे भी हैं, जिन्हें अस्पताल में दाखिल हुए 10 दिन से अधिक समय हो गया है। जिले में अभी तक 23416 सैंपल लिए गए हैं, जिनमें से 19263 की रिपोर्ट नेगेटिव आई है। अभी 422 सैंपल की रिपोर्ट आना बाकी है। 20766 लोग स्वास्थ्य विभाग के सर्विलांस पर हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Shivam

Recommended News

Related News

static