चुनाव आयोग की वेबसाइट हैक करने के मामले में कैथल SDM ब्रह्म प्रकाश सस्पेंड, गवर्नर ने जारी किए आदेश

punjabkesari.in Saturday, Apr 06, 2024 - 09:16 PM (IST)

कैथल (जयपाल रसूलपुर): कैथल SDM cum ARO ब्रह्म प्रकाश को चुनाव आयोग की वेबसाइट हैक करने के मामले में निलंबित कर दिया गया है। ये आदेश हरियाणा के गवर्नर बंडारू दत्तात्रेय द्वारा जारी किए गए हैं।

PunjabKesari

निलंबन अवधि के दौरान ब्रह्म प्रकाश को निर्वाह भत्ता और अन्य भत्ते का भुगतान किया जाएगा। जो उन्हें हरियाणा सिविल सेवा नियम 2016 के अध्याय 7 के नियम -83 के तहत स्वीकार्य हैं।

हरियाणा के राज्यपाल ने आगे आदेश दिया कि निलंबन की अवधि के दौरान ब्रह्म प्रकाश का मुख्यालय मुख्य सचिव, हरियाणा सरकार के कार्यालय चंडीगढ़ में होगा और वो मुख्य सचिव, हरियाणा सरकार की पूर्व अनुमति प्राप्त किए बिना मुख्यालय नहीं छोड़ेंगे।

बता दें कि आम आदमी पार्टी द्वारा रैली के लिए मांगी गई परमिशन पर गाली लिखकर रिजेक्ट कर दिया था। वहीं साइबर पुलिस ने इस मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। मामले में पांच कर्मचारियों को पहले ही सस्पेंड किया जा चुका है। कैथल में चुनाव आयोग की वेबसाइट पर आम आदमी पार्टीकी तरफ से 2 रैलियों की अनुमति मांगने पर अभद्र भाषा का प्रयोग किया गया। AAP ने कैथल में रैलियों की अनुमति के लिए चुनाव आयोग के ईएनसीओआरई (एनकोर) पोर्टल पर आवेदन किया था। इन आवेदनों को असिस्टेंट रिटर्निंग ऑफिसर (ARO) की ID से रिजेक्ट कर दिया गया और ‎रिजेक्शन के कारण में हरियाणवी शब्द‎ कोनी देंदे (नहीं देंगे) और आपत्तिजनक ‎शब्द (गालियां) लिख दी। 

(हरियाणा की खबरें अब व्हाट्सऐप पर भी, बस यहां क्लिक करें और Punjab Kesari Haryana का ग्रुप ज्वाइन करें।) 
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।) 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Nitish Jamwal

Recommended News

Related News

static