बाढ़ से डेढ़ लाख एकड़ की फसल तबाह, और बढ़ सकता है आंकड़ा, डिप्टी सीएम ने कहा - जल्द मिलेगा मुआवजा
punjabkesari.in Wednesday, Jul 12, 2023 - 03:44 PM (IST)

इंद्री (मेनपाल कश्यप) : पूरे उत्तर भारत में इस वक्त बारिश ने तबाही मचा रखी है। इसका ज्यादा असर पहाड़ी इलाकों में देखा जा रहा है। इसके साथ-साथ दिल्ली, हरियाणा, पंजाब जैसे राज्य इससे अछूते नहीं हैं। अगर हरियाणा की बात की जाए तो भारी बारिश ने यहां भी लोगों का जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया है। नदियां उफान मार रही हैं, गांव के गांव डूब गए हैं, घरों में पानी भर गया है, व्यापार चौपट हो गया है, लोग घरों में कैद हो गए हैं, फसलें जलमग्न हो गई हैं। ऐसे में सरकार के नुमाइंदे बाढ से प्रभावित क्षेत्रों का लगातार दौरा कर रहे हैं।
बुधवार को हरियाणा के डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने करनाल के इंद्री में बाढ़ प्रभावित गांवों का दौरा किया और लोगों से मुलाकात कर उन्हें आश्वासन दिया। इस दौरान डिप्टी सीएम ने किसानों से मुलाकात कर उनकी फसलों के बारे में जानकारी ली और उन्हें हर संभव मदद का आश्वासन दिया। किसानों ने बताया कि उनकी फसलें डूब चुकी हैं, जिससे उनका भारी नुकसान हुआ है। इस दौरान विभाग के अधिकारी भी मौजूद रहे। उपमुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि जल्द से जल्द किसानों की सहायता की जाए।
उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने पंजाब केसरी से खास बातचीत में बताया कि वे आज यहां बाढ़ प्रभावित इलाकों का दौरा कर जायजा ले रहे हैं। उन्होंने बताया कि एक सर्वे हुआ है और जो ब्रीच है हम सारे मेहनत करके उस ब्रीच को जल्दी ही कैप्चर करेंगे। उन्होंने बताया कि अभी सवा लाख से डेढ़ लाख एकड़ तक का आंकलन है और ये बढ़ भी सकता है। सरकरा की जो गाइडलाइंस है उस हिसाब से लोगों को जल्द से जल्द मुआवजा दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं जल्द से जल्द गिरदावरी कर विभाग को रिपोर्ट सौंपें।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)