रजाई में जबरन घुसने पर उतारा मौत के घाट
punjabkesari.in Friday, Nov 21, 2025 - 12:41 PM (IST)
गुड़गांव, (ब्यूरो): ठंड से बचने के लिए सड़क किनारे सो रहे एक व्यक्ति की रजाई में घुसने की सजा युवक को अपनी जान गवांकर भुगतनी पड़ी। युवक एक सप्ताह पहले ही अपने भाई के पास दिल्ली से गुड़गांव आया था और शराब पीकर घूमने के लिए निकला था। देर रात हुई वारदात के बाद पुलिस की कई टीमों ने मशक्कत के बाद इस ब्लाइंड मर्डर की गुत्थी को सुलझा दिया। अपराध शाखा पालम विहार की टीम ने आरोपी को सेक्टर-9 से काबू कर लिया।
गुरुग्राम की ताजा खबरों के लिए लिंक https://www.facebook.com/KesariGurugram पर टच करें।
सेक्टर-9ए थाना प्रभारी इंस्पेक्टर कुलदीप सिंह के मुताबिक, आरोपी की पहचान मूल रूप से महेंद्रगढ़ के रहने वाले पुनीत उर्फ टिल्लू के रूप में हुई है। आरोपी अपने दादा-दादी के पास गुड़गांव के ज्योति पार्क में रहता था, लेकिन दादा-दादी की मौत के बाद वह सड़कों पर ही रहने लगा और रात को खुले आसमान के नीचे ही सो जाता था। आरोपी से प्रारंभिक पूछताछ में सामने आया कि 13 नवंबर की रात को मृतक कमोद कापर काफी नशे की हालत में था। सुबह करीब तीन बजे वह उसकी रजाई में जबरन घुसने का प्रयास करने लगा। मना करने पर भी वह नहीं माना तो टिल्लू ने उसे लात मारकर दूर फेंक दिया, लेकिन कमोद नहीं माना और उसने दोबारा जबरन रजाई में घुसने का प्रयास किया। इस बात से गुस्सा होकर टिल्लू ने पहले उसे धक्का दिया और फिर उसे खींचकर कूड़े के ढेर के पास ले गया। यहां उसने गुस्से में पत्थर उठाकर कमोद के सिर पर मार दिया जिसमें उसकी मौत हो गई। इसके बाद आरोपी मौके से फरार हो गया था। आरोपी को गिरफ्तार कर पूछताछ की जा रही है। आरोपी के आपराधिक रिकॉर्ड का भी पता लगाया जा रहा है।
आपको बता दें कि 13 नवंबर की सुबह गुड़गांव पुलिस को सूचना मिली थी कि सेक्टर-7 एक्सटेंशन के कम्युनिटी सेंटर के बाहर लगे कूड़े के ढेर में एक व्यक्ति का शव लहूलुहान हालत में पड़ा हुआ है। इस पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव का पता लगाने का प्रयास किया। कड़ी मशक्कत के बाद मृतक की पहचान मूल रूप से बिहार के रहने वाले कमोद कापर के रूप में हुई जो एक सप्ताह पहले ही अपने भाई प्रमोद के पास ज्योति पार्क में आया था। यहां दोनों भाइयों ने रात को शराब पी थी। शराब पीने के बाद कमोद घूमने के लिए बाहर निकल आया और कम्युनिटी सेंटर के पास बने शराब के ठेके के नजदीक पहुंचा। सुबह यहां से चंद कदमों की दूरी पर ही पुलिस को उसका लहूलुहान शव कूड़े के ढेर में मिला था। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।