Accident: शादी में शामिल होने आए हरियाणा पुलिस के कांस्टेबल की मौत, सदमे में परिवार

punjabkesari.in Tuesday, Nov 18, 2025 - 01:15 PM (IST)

डेस्क: राजस्थान में अलवर के अरावली विहार थाना क्षेत्र के समोला चौक पर हुए एक दर्दनाक सड़क हादसा घटित हुआ है, जिसमें हरियाणा पुलिस के एक कांस्टेबल की मौत हो गई। मृतक हरियाणा के नूंह जिले में पुलिस विभाग में कांस्टेबल के पद पर तैनात था और एक शादी समारोह में शामिल होने अलवर आया हुआ था। इस हादसे से परिवार और सहकर्मियों में कोहराम मच गया है।

 
मामले को लेकर अरावली थाने के एएसआई शंकर लाल ने बताया कि उन्हें सूचना मिली कि सामोला चौक पर एक पिकअप और बाइक की टक्कर हो गई है।सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची, लेकिन तब तक पिकअप चालक मौके से फरार हो चुका था.एएसआई ने आगे बताया कि फरार पिकअप चालक की तलाश शुरू कर दी गई है। उधर, गंभीर रूप से घायल बाइक सवार को 108 एंबुलेंस की मदद से तुरंत जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया।

 
बताया जा रहा है कि मृतक की पहचान तिजारा के सरेटा निवासी रामकिशोर के रूप में हुई है।  रामकिशोर अपने एक परिचित की शादी में शामिल होने अलवर गए हुए थे, तभी यह दर्दनाक हादसा हुआ। पुलिस ने मृतक के शव को जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है।फिलहाल शव का  पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौंप दिया गया है। इसके साथ ही मामले को लेकर पुलिस आसपास के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है।आरोपी चालक को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Isha

Related News

static