अश्लील वीडियो बनाकर करता था महिलाओं को ब्लैकमेल, गिरफ्तार

punjabkesari.in Friday, Sep 01, 2023 - 07:48 PM (IST)

पुन्हाना, (ब्यूरो): बिछौर थाना पुलिस ने अश्लील विडियो बनाकर लोगों को ब्लैकमेल करने के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार करने में कामयाबी पाई है। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से दो मोबाइल फोन व तीन फर्जी सिम भी बरामद की हैं। पुलिस ने आरोपी को अदालत में पेश कर दिया है। जहां अदालत ने आरोपी को दो दिन की रिमांड पर बिछौर पुलिस को सौंप दिया है। बिछोर थाना प्रभारी मलखान सिंह ने बताया कि 30 अगस्त को एएसआई अशोक कुमार के नेतृत्व में गठित एक टीम गस्त पर सिंगार बस अड्डा मौजूद थी।

गुड़गांव की खबरों के लिए इस लिंक https://www.facebook.com/KesariGurugram पर क्लिक करें।

 

उसी समय सूचना प्राप्त हुई कि साहिद निवासी तिरवाडा थाना बिछौर अपने मोबाईल से लडकियों/औरतों की अश्लील विडियो लोगों को दिखाकर फर्जी तरीके से उनकी विडियो बनाकर ब्लैकमेल करके ऑनलाइन ठगी का काम करता है। जिसने कुछ दिन पहले भी कुछ लोगों की विडियो बनाकर ब्लैकमेल करके अपने झांसा में लेकर उनकी विडियो आबिद निवासी नई के मोबाइल पर डाली थी। जो आज अपने गांव तिरवाडा से गांव सिंगार में किसी के साथ ठगी करने की नीयत से आ रहा है। जिस सूचना पर दबिश देकर गांव तिरवाडा की तरफ से पैदल आ रहे एक नौजवान लडके को काबू किया। नाम पता पूछने पर अपना नाम साहिद निवासी तिरवाडा बताया। तलाशी लेने पर उसके कब्जा से दो मोबाइल तीन सिम सहित बरामद हुआ। फोन की जांच करने पर फोन में ब्लैकमेलिंग की नीयत से तैयार की गई न्यूड विडियो पाई गई। मोबाईल फोन वा उसमें प्रयोग की गई दोनों सिमों को नियमानुसार कब्जा पुलिस में लिया गया।

 

जिस संबंध में थाना बिछौर में संबंधित धाराओं के तहत एक मुकदमा दर्ज रजिस्टर करके आरोपी को मुकदमा में नियमानुसार गिरफ्तार किया गया। प्रथम पूछताछ पर आरोपी ने बताया कि वह लड़कियों/औरतों की अश्लील वीडियो लोगों को वीडियो काल के माध्यम से दिखाकर, उनकी फर्जी तरीके से न्यूड विडियो बनाकर ब्लैकमेल करके आनलाइन ठगी करने के लिये विडियो बनाता हूं और उस वीडियो को आबिद के पास भेज देता हूं। जो आबिद डीसीपी क्राइम बनकर पीडि़त लोगों से अपनी फर्जी अकाउंट में पैसे डलवाता है और ठगी हुई रकम में से आधा हिस्सा मुझे देता है। आरोपी को न्यायालय में पेश करके दो दिन पुलिस हिरासत रिमांड पर लिया गया। आरोपी ने उपरोक्त अभियोग के अतिरिक्त ठगी करने की एक वारदात को भी अंजाम देना कबूल किया है। आरोपी से पूछताछ में और भी वारदातों का खुलासा होने के संभावना है। मुकदमा में संलिप्त अन्य आरोपियों को भी शीघ्र अति शीघ्र गिरफ्तार किया जायेगा ।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Pawan Kumar Sethi

Related News

static