लाखो रुपए की अवैध शराब तस्करी करते एक गिरफ्तार, कैथल से नरवाना कार में करता था सप्लाई

punjabkesari.in Friday, Apr 10, 2020 - 04:38 PM (IST)

नरवाना(गुलशन चावला)- लॉक डाउन में पूरे हरियाणा में शराब बंदी की हुई है इस आड़ में रातों रात अमीर बनने के चक्कर मे नशों का कारोबार करने वाले तस्करों पर नरवाना पुलिस शिकंजा कसा हुआ है । डीएसपी जगत सिंह मोर के नेतृत्व में शहर थाना प्रभारी मनीष, सदर थाना इंचार्ज महेन्द्र सिंह गढ़ी थाना प्रभारी ने लाखों रुपए की शराब, चलती भट्टी के साथ-साथ नशे के 500 गोलियां भी बरामद की है ।

अपराधियो पर नकेल डालने के लिए नरवाना को पंजाब बार्डर से पूरी तरह सील किया हुआ है व चारो और नाके लगा कर आने जाने वाहमो की चेकिंग की जा रही है । डीएसपी जगत सिंह मोर ने बताया कि लॉक डाउन के दौरान पुलिस ने अवैध शराब बेचने वालों पर शिकंजा कसते हुए लाखों रुपए की शराब देसी, अंग्रेजी व बीयर की बोतलें बरामद की है । सदर पुलिस ने एक चलती भट्टी शराब की अवैध पकड़ी है ।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Isha

Related News

static