मामा-भांजे के साथ मारपीट, घायल भांजे की इलाज के दौरान मौत - दो पर केस दर्ज, एक गिरफ्तार

punjabkesari.in Tuesday, Sep 05, 2023 - 07:51 PM (IST)

पुन्हाना, (ब्यूरो): पुन्हाना उपमंडल के बिछोर गांव में एक युवक के साथ मारपीट करने व उसे जिंदा जलाने का मामला सामने आया है। घायल युवक को गंभीर हालत में होडल के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया जहां से डॉक्टरों ने उसकी हालत को देखते हुए दिल्ली सफदरजंग अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। इलाज के दौरान युवक की मौत हो गई। बिछोर पुलिस ने मृतक युवक के मामा की शिकायत पर दो नामजद लोगों के खिलाफ हत्या व अन्य धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है जबकि दूसरे की तलाश जारी है।

गुड़गांव की खबरों के लिए इस लिंक https://www.facebook.com/KesariGurugram पर क्लिक करें।

 

पुलिस को दी शिकायत में मुरारी निवासी बिछौर ने बताया कि 30 अगस्त को रक्षाबंधन के त्यौहार पर उसकी बहन लेखवती पत्नी मनीराम निवासी भंगुरी अपने मायके बिछौर गांव में अपने लडक़े राहुल के साथ आई हुई थी। 31 अगस्त को गांव के दो युवक राजू व जगदीश दोपहर में उसे व उसके भांजे राहुल को घर से बुलाकर घुमाने के बहाने बुलाकर गांव की श्मशान घाट भूमि की ओर ले गए। वहां जाकर किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई जिसके बाद उक्त दोनों आरोपी उन्हें पीटने लगे। दोनों आरोपियों ने बांस के डंडे से उसके भांजे राहुल के सिर पर कई बार हमला किया। जिसके बाद राहुल बेहोश होकर गिर गया। आरोप है कि बेहोशी की हालत में आरोपियों ने उन पर लकड़ी व कपड़े डालकर आग लगानी चाही व जातिसूचक शब्दो का प्रयोग कर गाली गलौज की और मौके से भाग गए।

 

बिछौर थाना प्रभारी मलखान सिंह ने बताया कि दोनों आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर एक आरोपी का देर रात गिरफ्तार कर लिया है। जिसकी पहचान राजू पुत्र नाहर सिंह के रूप में हुई है। आरोपी को कोर्ट में पेश करने की तैयारी की जा रही है। आरोपी से पूछताछ के लिए एक दिन की रिमांड पर लेने की मांग की जाएगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Pawan Kumar Sethi

Related News

static