हरियाणा में कोरोना से एक शख्स की मौत, स्वास्थ्य विभाग में मची खलबली

punjabkesari.in Wednesday, Apr 27, 2022 - 06:39 PM (IST)

फरीदाबाद: हरियाणा में कोरोना के आंकड़ों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है और अब कोरोना का कहर लोगों को मौत की नींद सुलाने लगा है। स्वास्थ्य  विभाग द्वारा जारी ताजा आंकड़ों में साफ हुआ है कि फरीदाबाद में कोरोना से एक शख्स की मौत हुई है।

इस मौत के बाद से एक ओऱ जहां लोगों में भय का माहौल है तो वहीं स्वास्थ्य विभाग व प्रशासन भी हरकत में आ गया है और लोगों से लगातार कोरोना के नियमों की पालना करने की अपील की जा रही है।

हालांकि, अब कोरोना को लेकर कुछ जिलों में सख्ती बढ़ा दी गई है लेकिन लोगों में अभी लापरवाही दिख रही है। ऐसे में जरूरी है लोग प्रशासन और सरकार पर निर्भर ना रहकर खुद ही कोरोना से लड़ें। ताकि इस संकट की घड़ी से जल्द से जल्द बाहर निकला जा सके।

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vivek Rai

Related News

static