आसमानी बिजली का कहर, बच्ची के बाद अब पोस्टमास्टर की मौत

punjabkesari.in Friday, Dec 13, 2019 - 01:51 PM (IST)

पलवल(दिनेश): हरियाणा में आसमानी बिजली का कहर जारी है। रेवाड़ी के बाद अब पलवल में आसमानी बिजली गिरने से एक व्यक्ति की मौत हो गई। मृतक व्यक्ति डाकघर में पोस्टमास्टर के रूप में कार्यरत था। फिलहाल पुलिस ने पुलिस ने मृतक के भाई की शिकायत पर मामले में 174 की कार्रवाई की है। 

PunjabKesari, haryana

जांच अधिकारी एएसआई महानन्द ने बताया कि पलवल के गांव अलावलपुर निवासी रोहताश ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उसका 56 वर्षीय भाई रमेशचंद गांव अलावलपुर स्थित पोस्ट ऑफिस में पोस्टमास्टर के रूप में कार्यरत है। बृहस्पतिवार की शाम को तेज बारिश आने के चलते वह घर से थोड़ी दूर बने नोहरे में अपनी गाय को अंदर कमरे में बांधने के लिए गया। तभी अचानक उसके ऊपर आसमानी बिजली आ गिरी। जिससे उसकी मौत हो गई।

PunjabKesari, haryana

जब उन्हें इसकी जानकारी मिली। तो उनके पैरों तले जमीन खिसक गई। घर में वह अकेला कमाने वाला था। पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामले में 174 की कार्रवाई कर शुक्रवार की सुबह शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों के हवाले कर दिया। बता दें वीरवार को रेवाड़ी में एक बच्ची की आसमानी बिजली गिरने से मौत हो गई थी।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

vinod kumar

Recommended News

Related News

static