Salary लेने जा रही महिला को मिली मौत, सगी बहनों को तेज रफ्तार कार ने उड़ाया...

punjabkesari.in Tuesday, Nov 11, 2025 - 08:39 AM (IST)

पलवल:  पृथला गांव स्थित राष्ट्रीय राजमार्ग 19 को पार करते हुए तेज रफ्तार कार की टक्कर से 2 सगी बहनों की मौत हो गई। हादसे के बाद आरोपी चालक मौके से फरार हो गया। गदपुरी थाना पुलिस ने मामले में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

जानकारी के अनुसार मामले में शहर के राजीव नगर निवासी दशरथ ने पुलिस को बताया कि उसकी 41 वर्षीय बड़ी बेटी अहिल्या पृथला गांव स्थित निजी कम्पनी में नौकरी करती थी। वह रविवार को कम्पनी से अपना वेतन लेने गई थी। उसके साथ 21 वर्षीय उसकी छोटी बहन ललिता भी गई थी। दोनों ऑटो से पृथला पहुंची और राष्ट्रीय राजमार्ग को पार करने लगीं।

उसी दौरान तेज रफ्तार कार ने सड़क पार करते समय दोनों बहनों को टक्कर मार दी। गंभीर हालत में राहगीरों ने दोनों को जिला नागरिक अस्पताल पहुंचाया। जहां डाक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Isha

Related News

static