3 वर्ष पुराने कबूतरबाजी के मामले में एक ASI निलंबित, 2 इंस्पेटरों के खिलाफ विभागीय जांच शुरू
punjabkesari.in Tuesday, May 02, 2023 - 07:36 PM (IST)

पानीपत (सचिन शर्मा) : जिले के मॉडल टाउन थाना क्षेत्र में 3 साल पहले दर्ज हुए कबूतरबाजी के एक मामले में 2 इंस्पेक्टर और एक एएसआई पर गाज गिरी है। इन तीनों पुलिस कर्मियों पर जांच को प्रभावित करने व जांच न करने के आरोपों के चलते गाज गिरी है। मामले में सीआईए थ्री के तत्कालीन इंस्पेक्टर अनिल छिल्लर मौजूदा इंस्पेक्टर अंकित और सेक्टर 29 के एएसआई संतराम पर गृहमंत्री अनिल विज के निर्देश पर विभागीय अधिकारियों ने कार्रवाई करते हुए संतराम को निलंबित कर दिया है, जबकि बाकी दोनों इंस्पेक्टरों के खिलाफ विभागीय जांच करने के निर्देश दिए गए हैं।
पानीपत एसपी अजीत शेखावत ने मंगलवार को बताया कि दोनों विभागीय जांचें डीएसपी और एएसपी को दी जाएंगी। जांच को जल्द से जल्द पूरा कर गृहमंत्री कार्यालय को भेजी जाएगी। वहीं इस पूरे मामले की जानकारी देते हुए एएसपी मयंक मिश्रा ने बताया कि इस पूरे मामले को लेकर गृहमंत्री कार्यालय से जो भी आदेश मिले हैं उनकी पालना की जा रही है। इस मामले में एक एएसआई संतराम को निलंबित किया जा चुका है, जबकि दो इंस्पेक्टर रैंक के अधिकारियों के खिलाफ हुई विभागीय जांच की रिपोर्ट जल्द ही गृहमंत्री कार्यालय को भेज दी जाएगी। इस पूरे मामले को लेकर पानीपत के एसपी अजीत सिंह शेखावत स्वयं मॉनिटरिंग कर रहे हैं।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)